Login or Register for best CarDekho experience
Login

साप्ताहिक ऑटो रिपोर्ट : पहले सात दिन और तीन लाॅन्च, टाटा सफारी स्ट्रोम फेसलिफ्ट, मारूति सुज़ुकी सिलेरियो डीज़ल और आॅडी RS6 अवांट

प्रकाशित: जून 06, 2015 04:17 pm । sourabh
19 Views

जून, 2015 की शुरूआत इण्डियन आॅटो मार्केट के लिए काफी अच्छी रही, क्योंकि इस महिने के शुरूआती दौर में ही बहुप्रतिक्षित टाटा सफारी स्ट्रोम फेसलिफ्ट और मारूति सुजुकी सिलेरियो डीज़ल को भारतीय कार बाजार में लाॅन्च कर दिया गया, इनकी कीमत क्रमश: 9.99 लाख रूपए और 4.65 लाख रूपए है। इनके साथ ही आॅडी ने अपनी लग्ज़री कार आॅडी RS6 अवांट को लाॅन्च किया जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रूपए है। वहीं टाटा मोटर्स ने अपने ब्रांड के विस्तार के लिए एक और साहसिक कदम उठाते हुए रियाद (सऊदी अरब) में अपना एक शोरूम खोला। जानने के लिए काफी कुछ है, तो आइए एक नज़र डाले इस साप्ताहिक रिपोर्ट पर.......

लॉन्चिंग न्यूज़

टाटा सफारी स्ट्रोम फेसलिफ्ट, कीमत 9.99 लाख रूपए

देश की अग्रणी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने SUV सेग्मेंट के क्रम को जारी रखते हुए अपनी SUV टाटा सफारी स्ट्रोम फेसलिफ्ट को इस सप्ताह लाॅन्च किया, जिसकी कीमत 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस नए फेसलिफ्ट को LX, EX, VX (4×2) व VX (4×4) सहित 4 वेरिएंट और आर्कटिक सिल्वर, अरबन ब्रोंज, पर्ल व्हाईट, एस्टर्न ब्लैक तथा आर्कटिक व्हाईट सहित 5 ग्लाॅसी रंगों में उतारा गया है, वहीं 2WD और 4WD ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। 2015-टाटा सफारी स्ट्रोम की सीधी टक्कर इण्डिया आॅटो मार्केट में महिन्द्रा स्कोर्पियो, रेनो डस्टर और निसान टेरेनो से होगी। अधिक पढ़े :

मारूति सुज़ुकी सिलेरियो डीज़ल, कीमत 4.65 लाख रूपए

मारूति सुज़ुकी इण्डिया ने अपनी बहुप्रतिक्षित डीज़ल कार सिलेरियो को इस सप्ताह लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 4.65 लाख रूपए रखी गई है। इस नई कार को मारूति सुज़ुकी सिलेरियो DDiS125 नाम दिया गया है जो देश की सबसे सस्ती डीज़ल कार बताई जा रही है। ग्राहकों की पसंद में इजाफा करते हुए इस माॅडल सीरीज़ को 4 नए वेरिएंट में उतारा गया है। अधिक पढ़े :

आॅडी RS6 अवांट, कीमत 1.35 करोड़ रूपए

लग्जरी कार निर्माता कम्पनी आॅडी इण्डिया ने अपनी एक और लग्ज़री कार RS6 अवांट को लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस मौके पर क्रिकेट खिलाड़ी और आॅडी RS6 अवांट के ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली भी मौजूद रहे। इण्डियन आॅटो मार्केट में इस कार को सीबीयू रूट से उतारा जाएगा। अधिक पढ़े :

टाटा मोटर्स ने रियाद में खोला अपना फ्लैगशिप शोरूम

टाटा मोटर्स ने अपना नया फ्लैगशिप शोरूम और सर्विस फेसेलिटी रियाद, सऊदी अरब में खोली है। यह शोरूम मनाहिल इंटरनेशनल कंपनी ने खोला है जो मोहम्मद यूसूफ नगही एण्ड ब्रदर्स ग्रुप (MYNG) की एक इकाई है। यह यूनिट सऊदी अरब में टाटा मोटर्स लिमिटेड के एकमात्र अधिकृत वितरक हैं और टाटा के अनुसार यह इकाई अधिकारिक तौर पर जीसीसी (गोल्फ काॅरपोरेशन काॅउंसिल) के सबसे बड़े प्लांट में से एक है। अधिक पढ़ें :

कुछ खास खबरें

ब्लैक इंटिरियर के साथ एक बार फिर स्पाईड हुई होण्डा जैज़

कारदेखो टीम एक बार फिर से आपके लिए लेकर आई है अपकमिंग कार होण्डा जैज़ की स्पाईड इमेज, जिसमें हमने पहली बार जैज के टाॅप एण्ड पेट्रोल वेरिएंट की साफ फोटोज हमारे कैमरों में कैद की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही होण्डा जैज़ की टचस्क्रीन यूनिट के स्पाईड इमेज की पहली झलक भी कारदेखो पर दिखाई जा चुकी है। फोटो में दिखाई गई सफेद रंग की होण्डा जैज़ पेट्रोल का टाॅप ट्रिम है जो फुल्ली ब्लैक इंटिरियर के साथ है। अधिक पढ़ें :

चेन्नई की खुली सड़कों पर कैद हुई नई महिन्द्रा बोलेरो

साल 2015 महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कंपनी के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। कंपनी ने इस साल 9 माॅडल लाॅन्च करने की घोषणा पहले ही कर दी है और इसकी शुरूआत पिछले महिने XUV 500 की लाॅन्चिंग से हो भी चुकी है। महिन्द्रा का यह सफर यहीं नहीं थमने वाला है क्योंकि आगे आने वाले कुछ महिनों में कंपनी के छोटे-बड़े कई लाॅन्च होने की प्रबल संभावनाएं हैं। इसी लिस्ट में नई जनरेशन की महिन्द्रा बोलेरो का नाम भी शामिल है जिसे ‘U301' कोडनेम दिया गया है। कारदेखो की टीम ने चेन्नई की खुले आम सड़कों पर पूरी तरह से कवर में लिपटी बोलेरो को अपने कैमरे में कैद किया है। अधिक पढ़ें :

अपकमिंग लॉन्च

फाॅक्सवेगन वेन्टो फेसलिफ्ट 23 जून को होगा लाॅन्च

लाॅन्चिंग के केवल 9 महिने बाद ही फाॅक्सवेगन फिर से हाजिर है वेन्टो फेसलिफ्ट के साथ, इसी महिने की 23 तारीख यानि 23 जून को लाॅन्च होने जा रहा है। अब से ठीक 9 महिने पहले फाॅक्सवेगन ने अपनी कार वेन्टो जो 1.5 लीटर TDI इंजन और 7-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस थी, को 1.6 लीटर इंजन, नए स्टाइलिश अलाॅय व्हील तथा कुछ इंटिरियर रिफ्रेश के साथ अपग्रेड कर फिर से लाॅन्च किया था। अब इसी महिने में एक बार फिर फाॅक्सवेगन वेन्टो इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारी जाएगी। अधिक पढ़ें :

जून में लाॅन्च हो सकती है अपडेटेड आॅडी Q3 SUV

आॅडी इण्डिया अपनी अपडेटेड SUV आॅडी Q3 को जल्दी ही लाॅन्च करेगी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यह लाॅन्चिंग इसी महिने के बीच में हो सकती है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में कुछ काॅस्मेटिक अपडेट्स के साथ चारों ओर क्रोम से घिरी नई रिडिज़ाइन ग्रिल, बड़ा एयर इनटेक सेक्षन, नए स्टाइलिश अलाॅय व्हील और नए टेललेम्प क्लस्टर लगाए गए हैं, साथ ही LED हैडलेम्प्स आॅप्शनल फीचर के तौर पर पेश किया जा सकता है। अधिक पढ़ें :

फिगो एस्पायर की एडवांस बुकिंग शुरू

अपकमिंग काॅम्पेक्ट सेडान फिगो एस्पायर की अगले महिने लाॅन्च होने की अटकलों के बीच फोर्ड डीलर्स ने कुछ चुनिन्दा शहरों में इस ब्रांड माॅडल की बुकिंग करना शुरू कर दिया है। मुम्बई में फोर्ड डीलर्स के अनुसार यह बुकिंग अमाउंट 50,000 रूपए है लेकिन लाॅन्चिंग और वास्तविक कीमत की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसे देखते हुए डीलर्स बुकिंग कैंसिल होने पर फुल रिफण्ड करने का आॅफर भी दे रहे हैं। इसका आॅफिशली ब्राण्ड एंम्बैसडर पोपुलर एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर फरहान अख्तर को बनाया गया है। अधिक पढ़ें :

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.7.89 - 14.40 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत