• English
  • Login / Register

टाटा सफारी स्ट्रोम फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 9.99 लाख रूपए

प्रकाशित: जून 02, 2015 03:10 pm । raunakटाटा सफारी स्टॉर्म

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

देश की अग्रणी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने SUV सेग्मेंट पर खासा ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम को जारी रखते हुए टाटा ने अपनी SUV टाटा सफारी स्ट्रोम फेसलिफ्ट को आज लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस नए फेसलिफ्ट को LX, EX, VX (4×2) व VX (4×4) सहित 4 वेरिएंट और आर्कटिक सिल्वर, अरबन ब्रोंज, पर्ल व्हाईट, एस्टर्न ब्लैक तथा आर्कटिक व्हाईट सहित 5 ग्लाॅसी रंगों में उतारा गया है, वहीं 2WD और 4WD ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। 2015-टाटा सफारी स्ट्रोम की सीधी टक्कर इण्डिया आॅटो मार्केट में महिन्द्रा स्कोर्पियो, रेनो डस्टर और निसान टेरेनो से होगी।

टाटा ने अपने इस अपडेटेड फेसलिफ्ट के इंटिरियर और एक्सटिरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं लेकिन फिर भी यह पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश लगता है। एक्सटिरियर से शुरू करें तो फ्रंट में नई अग्रेसिव हनीक्रोम ग्रिल लगी है जिसे देखकर लैंड रोवर की याद आती है। वहीं पीईएस रिंग के साथ प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स इसके फ्रंट लुक को पूरा करते हैं। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी को बढ़ाकर 63 लीटर कर दिया गया है जो लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए काफी फायदेमंद है।

इंटिरियर की शुरूआत नए मल्टीफंक्शनल स्टेरिंग व्हील से की गई है जो बिलकुल टाटा जेस्ट की तरह है। वहीं, हारमन का ‘क्नेक्टनेक्स’ म्यूजिक सिस्टम और 6 स्पीकर्स म्यूजिक लवर्स के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान ला सकता है, इसके कंट्रोल बट्न्स स्टेरिंग व्हील पर दिए गए हैं। म्यूजिक सिस्टम में एसीडी स्क्रीन दी गई है जिससे ब्लूटूथ, आईपोड, USB, Aux-In क्नेक्ट किए जा सकते हैं। सीटों को ब्लैक कलर फेब्रिक अपोस्ट्ररी से सजाया गया है, जो काफी आरामदायक हैं।

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए रिमोट सेन्ट्रल लाॅकिंग विद फिल्पकी के साथ अल्ट्रोसोनिक रिवर्स गाइड सिस्टम को नए फीचर्स में शामिल किया गया है जिसके ग्राफिक्स म्यूजिक सिस्टम की एसीडी स्क्रीन पर दिखाई देते हैं। वहीं टाॅप एण्ड वेरिएंट में ड्राइवर और फ्रन्ट पेसेन्ज़र के लिए ड्यूल SRS एयरबैग भी दिए गए हैं।  

पावर की बात करें तो इसका एडवांस 2.2 लीटर VTT VARICOR इंजन 148bhp 4000rpm पर और 320Nm टाॅर्क 1700-2700rpm पर जेनरेट करता है। 5 स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स ट्रांसमिशन वाली यह मोटर 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर केवल 14 सैकेण्ड में पहुंचती है, वहीं इसका माइलेज 14.1 किमी प्रति लीटर (एआरएआई सर्टिफिकेट के अनुसार) है, जो काफी बेहतर है।  

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

टाटा सफारी स्ट्रोम LX फेसलिफ्ट: 9,99,000 रूपए

टाटा सफारी स्ट्रोम EX फेसलिफ्ट: 11,60,499 रूपए

टाटा सफारी स्ट्रोम VX फेसलिफ्ट: 13,02,000 रूपए

टाटा सफारी स्ट्रोम VX (4×4) फेसलिफ्ट: 14,34,999 रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा सफारी स्टॉर्म पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience