Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी विंडसर ईवी में ओआरवीएम, ड्राइव मोड और एसी को कंट्रोल करने के लिए दिए गए हैं कौनसे शॉर्टकट और कैसे करते हैं ये काम? देखिए इस वीडियो में

संशोधित: मार्च 03, 2025 06:21 pm | भानु | एमजी विंडसर ईवी

एमजी विंडसर ईवी एक ऑल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है और एमजी के इंडिया लाइनअप की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। ये अपने फीचर लोडेड केबिन के लिए जानी जाती है जिसमें इसकी प्राइस रेंज के हिसाब से बड़ी टचस्क्रीन दी गई है जिसका साइज 15.6 इंच है। एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के अलावा इसमें दी गई ये यूनिट व्हीकल के ओअरवीएम्स,एसी और ड्राइव मोड जैसे कंपोनेंट्स को कंट्रोल करती है। ड्राइव करते वक्त इन फंक्शंस को कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल होता है ऐसे में हम स्टीयरिंग पर दिए गए शॉर्टकट्स बताने जा रहे हैं जिससे एडजस्टमेंट्स ज्यादा सुविधाजनक हो जाते हैं।

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

ओआरवीएम से शुरू करें तो आपको ​केवल स्टीयरिंग व्हील पर लेफ्ट में दिए गए टॉगल बटन को दबाना होगा। लेफ्ट और राइड दबाकर आप ओआरवीएम को एडजस्ट कर सकते हैं। इसी तरह इसी टॉगल को अप और डाउन करने से भी आप इन्हें एडजस्ट कर सकते हैं। इसी लेफ्ट टॉगल से आप विंडसर के एसी को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आप लेफ्ट और राइट बटन से फैन स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं और वहीं अप और डाउन बटन से टेंपरेचर कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन बटन को ईवी रीजनरेशन मोड को कंट्रोल करने के लिए इन बटन को टचस्क्रीन पर फेवरेट के रूप में भी चुन सकते हैं। स्टीयरिंग व्हील पर राइट टॉगल को दबाने से आप इस इलेक्ट्रिक कार के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को कंट्रोल कर सकते हैं।

एमजी विंडसर ईवी: फीचर्स और सेफ्टी

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एपल कारप्ले से लैस 15.6 इंच की टचस्क्रीन के अलावा इस एमजी इलेक्ट्रिक कार में 9-स्पीकर इन्फिनिटी साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, रिक्लाइनिंग रियर सीटें और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इसमें एडीएएस के तहत कोई फीचर नहीं दिया गया है।

एमजी विंडसर ईवी: पावरट्रेन

बैटरी पैक

38 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर्स की संख्या

1

पावर

136 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी I+II)

332 किलोमीटर

इसकी बैटरी 45 केडब्ल्यूएच फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है और इससे ये 55 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

विंडसर ईवी के साथ एमजी ने बैटरी रेंटल ऑप्शन भी पेश किया है जिससे ग्राहक व्हीकल कीमत से अलग बैटरी के लिए 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर ही देनें होंगे। ओनर्स को इसकी बैटरी को हर 1,500 किलोमीटर पर रिचार्ज कराना होगा।

कीमत और कंपेरिजन

विंडसर ईवी को टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता से है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

Share via

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
लेटेस्ट लॉन्च on : Feb 17, 2025
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
Rs.17.49 - 21.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत