Login or Register for best CarDekho experience
Login

फॉक्सवेगन ने फिर दिखाई एमियो की झलक

संशोधित: जनवरी 25, 2016 01:23 pm | raunak | फॉक्सवेगन एमियो

जर्मन कार कंपनी फॉक्सवेगन इन दिनों अपनी पहली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो को लेकर खासी उत्साहित है। एमियो को चर्चा में बनाए रखने के लिए कंपनी कई तरह के प्रयोग कर रही है। इस बार कंपनी ने एमियो की नई तस्वीर जारी की है।

यह तस्वीर कहीं और की नहीं कंपनी के चाकण स्थित प्लांट की है। इसमें नीले कवर में छुपी एमियो दिखाई गई है। क्वालिटी चेकिंग एरिया में एमियो के साथ कंपनी की टीम भी मौजूद है। क्वालिटी चेक कार निर्माण का आखिरी चरण होता है। तस्वीर में दिख रही कंपनी की टीम का थंब्स-अप जेस्चर दर्शाता है कि यह कार पूरी तरह से तैयार है।

फॉक्सवेगन की पहली कॉम्पैक्ट कार से पर्दा वैसे तो 2016-ऑटो एक्सपो में हटना है, लेकिन इस तस्वीर से संकेत मिलते हैं कि एक्सपो में या फिर एक्सपो के तुरंत बाद इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। कार की झलक दिखाने और इसके नाम का खुलासा करने के अलावा फॉक्सवेगन ने ज्यादा जानकारी जारी नहीं की है।

इंजन के मामले में माना जा रहा है कि इसमें पोलो और वेंटो की तरह 1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन आ सकता है। वेंटो में यह इंजन 90पीएस की पावर देता है, जबकि पोलो में यह 105पीएस की पावर देता है। एमियो में 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिलेगा। इसका मुकाबला मारूति डिज़ायर, टाटा ज़ेस्ट, फोर्ड फीगो एस्पायर और हुंडई एक्सेंट से होगा।

यह भी पढ़ें: फाॅक्सवेगन काॅम्पेक्ट सेडान: डिजायन व फीचर्स के बारे में जानने के लिए पढ़ें यह खबर

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत