पोलेस्टार 2 इलेक्ट्रिक की टीज़र इमेज़ जारी, टेस्ला मॉडल 3 को देगी टक्कर
प्रकाशित: जनवरी 07, 2019 03:36 pm । sonny
- 26 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो की परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक डिविजन पोलेस्टार ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार पोलेस्टार 2 की टीज़र इमेज़ जारी की है। इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से होगा। यह 4-डोर फास्टबैक कार है। सिंगल चार्ज में यह करीब 450 किमी का सफर तय करेगी।
पोलेस्टार 2 की पावर 400 पीएस के करीब होगी। कंपनी के अनुसार इस में नया गूगल एंड्रॉयड एचएमआई और गूगल असिस्टेंस मिलेगा। इस में पोलेस्टार 1 हाइब्रिड स्पोर्ट कूपे वाली कुछ टेक्नोलॉजी भी आएगी। पोलेस्टार 1 की पावर 600 पीएस और टॉर्क 1000 एनएम है।
कंपनी ने टीज़र इमेज में पोलेस्टार 2 के पिछले हिस्से का टॉप व्यू दिखाया है। चर्चाएं हैं कि जल्द ही इसकी दूसरी तस्वीरें सामने आएंगी। तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस में कनेक्टेड टेल लैंप्स आएंगे।
पोलेस्टार 2 की कीमत टेस्ला मॉडल 3 के आसपास हो सकती है। अमेरिका में टेस्ला मॉडल 3 की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 30 लाख रूपए है। कंपनी की योजना 2020 तक चार इलेक्ट्रिक कारें लाने की है, चर्चाएं हैं कि इस लिस्ट में पोलेस्टार 2 पहली कार होगी। पोलेस्टार 2 को 2019 में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढें : मर्सिडीज ने दिखाई नई सीएलए के केबिन की झलक