• English
  • Login / Register

वोल्वो एस-90, देखें कैसी है यह नई लग्जरी कार

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2015 02:16 pm । sumit

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

वोल्वो ने अपनी नई मिड-साइज़ लग्ज़री सैलून एस-90 से पर्दा उठा दिया है। भारत में इस कार को 2016 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल टी-8 ट्विन इंजन लगा होगा, साथ ही हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 394 बीएचपी की पावर देने में सक्षम होगा। इंटीरियर पर गौर करें तो इसमें लग्ज़री, कम्फर्ट व कंट्रोल का बेहतर समावेश किया गया है। इसके एडवांस फीचर्स में पायलट एसिस्ट व एनिमल डिटेक्टर शामिल हैं। वोल्वो एस-90 का सीधा मुकाबला मर्सेडीज ई-क्लास, ऑटी ए-6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से होगा। इस कार को नजदीकी से समझने और जानने के लिए कारदेखो टीम आपके लिए लाई है वोल्वो एस-90 की इमेज गैलेरी, जिसमें न केवल आप इस स्टाइलिश कार को देख पाएंगे, बल्कि इसके लग्जरी फीचर्स और  डिज़ायन को महसूस भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

वोल्वो ने अपनी नई मिड-साइज़ लग्ज़री सैलून एस-90 से पर्दा उठा दिया है। भारत में इस कार को 2016 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल टी-8 ट्विन इंजन लगा होगा, साथ ही हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 394 बीएचपी की पावर देने में सक्षम होगा। इंटीरियर पर गौर करें तो इसमें लग्ज़री, कम्फर्ट व कंट्रोल का बेहतर समावेश किया गया है। इसके एडवांस फीचर्स में पायलट एसिस्ट व एनिमल डिटेक्टर शामिल हैं। वोल्वो एस-90 का सीधा मुकाबला मर्सेडीज ई-क्लास, ऑटी ए-6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से होगा। इस कार को नजदीकी से समझने और जानने के लिए कारदेखो टीम आपके लिए लाई है वोल्वो एस-90 की इमेज गैलेरी, जिसमें न केवल आप इस स्टाइलिश कार को देख पाएंगे, बल्कि इसके लग्जरी फीचर्स और  डिज़ायन को महसूस भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

वोल्वो ने अपनी नई मिड-साइज़ लग्ज़री सैलून एस-90 से पर्दा उठा दिया है। भारत में इस कार को 2016 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल टी-8 ट्विन इंजन लगा होगा, साथ ही हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 394 बीएचपी की पावर देने में सक्षम होगा। इंटीरियर पर गौर करें तो इसमें लग्ज़री, कम्फर्ट व कंट्रोल का बेहतर समावेश किया गया है। इसके एडवांस फीचर्स में पायलट एसिस्ट व एनिमल डिटेक्टर शामिल हैं। वोल्वो एस-90 का सीधा मुकाबला मर्सेडीज ई-क्लास, ऑटी ए-6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से होगा। इस कार को नजदीकी से समझने और जानने के लिए कारदेखो टीम आपके लिए लाई है वोल्वो एस-90 की इमेज गैलेरी, जिसमें न केवल आप इस स्टाइलिश कार को देख पाएंगे, बल्कि इसके लग्जरी फीचर्स और  डिज़ायन को महसूस भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

वोल्वो ने अपनी नई मिड-साइज़ लग्ज़री सैलून एस-90 से पर्दा उठा दिया है। भारत में इस कार को 2016 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल टी-8 ट्विन इंजन लगा होगा, साथ ही हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 394 बीएचपी की पावर देने में सक्षम होगा। इंटीरियर पर गौर करें तो इसमें लग्ज़री, कम्फर्ट व कंट्रोल का बेहतर समावेश किया गया है। इसके एडवांस फीचर्स में पायलट एसिस्ट व एनिमल डिटेक्टर शामिल हैं। वोल्वो एस-90 का सीधा मुकाबला मर्सेडीज ई-क्लास, ऑटी ए-6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और जगुआर एक्सएफ से होगा। इस कार को नजदीकी से समझने और जानने के लिए कारदेखो टीम आपके लिए लाई है वोल्वो एस-90 की इमेज गैलेरी, जिसमें न केवल आप इस स्टाइलिश कार को देख पाएंगे, बल्कि इसके लग्जरी फीचर्स और  डिज़ायन को महसूस भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience