• English
  • Login / Register

वोल्वो S60 T6 लाॅन्च, कीमत 42 लाख रूपए

संशोधित: जुलाई 03, 2015 12:55 pm | khan mohd. | वोल्वो एस60 2015-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

पिछले चार महिने और चार बड़े लाॅन्च। इसी रणनीति पर काम करते हुए वोल्वो इण्डिया फिर से हाजि़र है अपने एक नए लाॅन्च के साथ जिसका नाम है “S60 T6” जिसे वोल्वो ने आज लाॅन्च कर दिया। S60 T6 वोल्वो की एंट्री लेवल लग्ज़री सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसकी कीमत 42 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। पेट्रोल माॅडल के साथ इसका केवल एक ही टाॅप वेरिएंट उतारा गया है। वोल्वो S60 T6 का सीधा मुकाबला अपने सेग्मेंट में मर्सिडीज़-बेंज C200 पेट्रोल और BMW 328i से होगा।

इस सेलून में नया 2.0 लीटर 4 सिलेन्डर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 306bhp पावर के साथ 400Nm टाॅर्क जनरेट करेगी। 8-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स वाली यह कार 15.6 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतर माइलेज भी देगी। T6 की टाॅप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घण्टा है, साथ ही 0-100 की रफ्तार को केवल 5.9 सेकैण्ड में पार करती है।

इंटिरियर और फीचर्स की बात करें तो 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्राॅनिक क्लाईमेेट कंट्रोल, सनरूफ, लेदर से बनी पावर एडजेस्टेबल सीट व पार्क असिस्ट जैसे एडवांस फंक्शन इस कार में दिए गए हैं।

आपको बता दें कि 2015 में वोल्वो ने अपनी लाॅन्चिंग का सिलसिला अप्रैल में वोल्वो V40 क्राॅस कंट्री से शुरू किया था जिसकी कीमत 27 लाख रूपए रखी गई थी। उसके बाद लगातार महिनों में SUV XC90 और हैचबैक V40 को आॅटो कार मार्केट में उतारा गया, जिनकी कीमत क्रमश: 64.9 लाख और 24.75 लाख रूपए रखी गई थी।

पिछले चार महिने और चार बड़े लाॅन्च। इसी रणनीति पर काम करते हुए वोल्वो इण्डिया फिर से हाजि़र है अपने एक नए लाॅन्च के साथ जिसका नाम है “S60 T6” जिसे वोल्वो ने आज लाॅन्च कर दिया। S60 T6 वोल्वो की एंट्री लेवल लग्ज़री सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसकी कीमत 42 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। पेट्रोल माॅडल के साथ इसका केवल एक ही टाॅप वेरिएंट उतारा गया है। वोल्वो S60 T6 का सीधा मुकाबला अपने सेग्मेंट में मर्सिडीज़-बेंज C200 पेट्रोल और BMW 328i से होगा।

इस सेलून में नया 2.0 लीटर 4 सिलेन्डर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 306bhp पावर के साथ 400Nm टाॅर्क जनरेट करेगी। 8-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स वाली यह कार 15.6 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतर माइलेज भी देगी। T6 की टाॅप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घण्टा है, साथ ही 0-100 की रफ्तार को केवल 5.9 सेकैण्ड में पार करती है।

इंटिरियर और फीचर्स की बात करें तो 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्राॅनिक क्लाईमेेट कंट्रोल, सनरूफ, लेदर से बनी पावर एडजेस्टेबल सीट व पार्क असिस्ट जैसे एडवांस फंक्शन इस कार में दिए गए हैं।

आपको बता दें कि 2015 में वोल्वो ने अपनी लाॅन्चिंग का सिलसिला अप्रैल में वोल्वो V40 क्राॅस कंट्री से शुरू किया था जिसकी कीमत 27 लाख रूपए रखी गई थी। उसके बाद लगातार महिनों में SUV XC90 और हैचबैक V40 को आॅटो कार मार्केट में उतारा गया, जिनकी कीमत क्रमश: 64.9 लाख और 24.75 लाख रूपए रखी गई थी।

was this article helpful ?

वोल्वो एस60 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience