वोल्वो इण्डिया तीन जुलाई को लाॅन्च करेगी वोल्वो S60 T6
प्रकाशित: जुलाई 01, 2015 04:17 pm । sourabh
- 21 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो आॅटो इण्डिया अपने माॅडल लाइनअप की सीरीज़ को बढ़ाते हुए एक और कार लाॅन्च करने जा रहा है। इस कार का नाम है S60 T6, जो इसी महिने की 3 तारीख को लाॅन्च होगी। T6 सेलून एक हाई परफोरमेंस कार है जिसमें 2.0 लीटर 4 सिलेन्डर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह पावरट्रैन 301.8bhp पावर के साथ 400Nm का टाॅर्क जनरेट करेगी। 8-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स वाली यह कार 15.6 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतर माइलेज भी देती है। T6 की टाॅप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घण्टा है, साथ ही 0-100 की रफ्तार को केवल 5.9 सेकैण्ड में पार करती है।
कम्पनी T6 के इस स्पोर्टी वर्जन को फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) के साथ लाॅन्च करेंगी, वहीं ग्लोबली यह कार आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) के साथ उपलब्ध है। इंटिरियर और फीचर्स में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्राॅनिक क्लाईमेेट कंट्रोल, सनरूफ, लेदर से बनी पावर एडजेस्टेबल सीट व पार्क असिस्ट जैसे एडवांस फंक्शन शामिल हैं।
आपको बता दें कि हालही में वोल्वो ने इण्डिया में V40 हैचबैक और क्राॅस कंट्री के अलावा सैकेण्ड जनरेशन की कार 2015-XC90 को भी लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 64.9 लाख रूपए रखी गई है। यह एसयूवी केवल डीज़ल माॅडल में उतारी गई है और भारत में दो वेरिएंट मोमेंटम लग्ज़री व इन्स्क्रिप्शन लग्ज़री में उपलब्ध है। मोमेंटम लग्ज़री की कीमत 64.9 लाख, वहीं टाॅप वेरिएंट इन्स्क्रिप्शन लग्ज़री की कीमत 77.9 लाख रूपए है।