जानिए असल में कितना माइलेज रिटर्न देता है फोक्सवैगन टाइगन 1 लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट
प्रकाशित: दिसंबर 13, 2021 11:22 am । भानु । फॉक्सवेगन टाइगन
- 384 Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन की पहली मेड इन इंडिया कार टाइगन में दो तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन: 1 लीटर और 1.5 लीटर की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि दोनों के साथ अलग अलग तरह के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। इस रिपोर्ट में आप जानेंगे आखिर 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ टाइगन का 1 लीटर इंजन वाला वेरिएंट देता है कितना माइलेज।
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड ऑटोमैटिक |
दावाकृत माइलेज फिगर |
16.44किलोमीटर प्रति लीटर |
दावाकृत माइलेज फिगर (सिटी) |
12.63किलोमीटर प्रति लीटर |
दावाकृत माइलेज फिगर (हाइवे) |
16.87किलोमीटर प्रति लीटर |
जितना कंपनी ने दावा किया था उसके अनुसार सिटी में फोक्सवैगन टाइगन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट माइलेज रिटर्न नहीं दे पाया। मगर इसने हाईवे पर दावे के विपरीत ज्यादा माइलेज जरूर दिया है।
यह भी पढ़ें: यदि 20 लाख रुपये के बजट में लेना चाह रहे हैं फ्रंट वेंटिलेटेड सीट वाली कार तो ये मॉडल्स हैं बेस्ट चॉइस
सिटी और हाईवे ड्राइविंग कंडीशन पर बेस्ड हमारे इस टेस्ट के अनुसार हमने मिक्स ड्राइविंग कंडीशन के दौरान मिलने वाले माइलेज रिटर्न का अनुमान लगाया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:
माइलेज |
सिटी:हाइवे (50:50) |
सिटी:हाइवे (25:75) |
सिटी:हाइवे (75:25) |
14.44किलोमीटर प्रति लीटर |
15.56किलोमीटर प्रति लीटर |
13.47किलोमीटर प्रति लीटर |
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन को मिली 18,000 से ज्यादा बुकिंग
टाइगन 1 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक सिटी में औसतन 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न निकालने में सक्षम है। यदि आप ज्यादातर शहर से बाहर हाईवे पर ड्राइविंग करते हैं तो मानकर चलिए आपको सिटी के मुकाबले ये 2 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा ही माइलेज देगी। वहीं हाईवे और सिटी में बराबर ड्राइव करने वालों को इस वेरिएंट से 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न मिल जाएगा।
हालांकि ये फिगर रोड कंडीशन,ड्राइविंग पैटर्न,मौसम और कार की कंडीशन के हिसाब से अलग भी हो सकते हैं। यदि आपके पास भी टाइगन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक है तो अपने माइलेज फिगर की जानकारी कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर शेयर करें।
0 out ऑफ 0 found this helpful