फॉक्सवेगन पसात लॉन्च, कीमत 29.99 लाख रूपए

संशोधित: अक्टूबर 10, 2017 02:23 pm | rachit shad | फॉक्सवेगन पसाट

Volkswagen Passat

फॉक्सवेगन ने पसात सेडान को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट कंफर्टलाइन और हाइलाइन में उपलब्ध है, पहले वाले वेरिएंट की कीमत 29.99 लाख रूपए और बाद वाले वेरिएंट की कीमत 32.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी, होंडा अकॉर्ड और स्कोडा सुपर्ब से होगा।

वेरिएंट और कीमत

  • कंफर्टलाइन: 29.99 लाख रूपए
  • हाइलाइन: 32.99 लाख रूपए

Volkswagen Passat

नई पसात को फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर मौजूदा स्कोडा सुपर्ब भी बनी है। आगे की तरफ ध्यान दें तो इस में फॉक्सवेगन की पारंपरिक ग्रिल और रैपराउंड हैडलैंप्स दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में कर्व लाइनें और पीछे की तरफ रैप राउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। केबिन में ऑडी कारों जैसा डैशबोर्ड और स्टाइलिश एसी वेंट दिए गए हैं। इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

फॉक्सवेगन पसात में 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा डिस्प्ले, ईएसपी, एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो होल्ड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम स्टैंडर्ड रखा गया है। टॉप वेरिएंट हाइलाइन में हैंड्स-फ्री टेलगेट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ऑल लैदर अपहोल्स्ट्री और हैंड्स फ्री पार्किंग समेत कई फीचर दिए गए हैं।

Volkswagen Passat

नई फॉक्सवेगन पसात में 2.0 लीटर का टीडीआई डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 177 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड डीएसजी ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल इंजन का विकल्प आने वाले समय में दिया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन पसाट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience