• English
  • Login / Register

जनवरी में फॉक्सवेगन इंडिया की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ी

प्रकाशित: फरवरी 05, 2016 06:30 pm । akshit

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन इंडिया की बिक्री इस साल जनवरी महीने में आठ प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने जनवरी 2016 में 4,018 कारें बेची हैं। पिछले साल इसी दौरान 3,734 कारें बेची गईं थी।
कंपनी के डायरेक्टर माइकल मायर का कहना है कि साल की शुरूआत काफी सकारात्मक रही है। बिक्री बढ़ने से हम काफी उत्साहित हैं। हमारी इस सफलता का श्रेय पोलो, वेंटो और जेटा मॉडलों को जाता है। इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई नई बीटल ने भी अच्छे प्रदर्शन में सहायता की है। मौजूदा और आने वाली नई कारें इन अच्छे नतीजों को और आगे ले जाएंगी।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही फॉक्सवेगन ने पोलो और वेंटो को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इनमें अब रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फोन बुक/ एसएमएस व्यूवर, मिरर लिंक कनेक्टिविटी और डायनामिक टच स्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। फॉक्सवेगन पोलो की शुरूआती कीमत 5­.23 लाख रूपये और वेंटो सेडान की कीमत 7.­70 लाख रूपये (एक्स-शोरूम मुंबई) रखी गई है। 

ग्रेटर नोयडा में चल रहे ऑटो एक्स्पो-2016 में फॉक्सवेगन ने अपने पूरी रेंज को शो-केस किया है। इनमें आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो समेत पसात हाईब्रिड, पसात जीटीई और टिग्वॉन एसयूवी शामिल है।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो-2016: फॉक्सवेगन ने दिखाई पोलो जीटीआई

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience