कंपनी के डायरेक्टर माइकल मायर का कहना है कि साल की शुरूआत काफी सकारात्मक रही है। बिक्री बढ़ने से हम काफी उत्साहित हैं। हमारी इस सफलता का श्रेय पोलो, वेंटो और जेटा मॉडलों को जाता है। इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई नई बीटल ने भी अच्छे प्रदर्शन में सहायता की है। मौजूदा और आने वाली नई कारें इन अच्छे नतीजों को और आगे ले जाएंगी।
">