फॉक्सवेगन लाई वेंटो का नया वेरिएंट हाइलाइन प्लस, कीमत 10.84 लाख रूपए
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2017 05:08 pm । akas
- 16 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने वेंटो का नया वेरिएंट हाइलाइन प्लस लॉन्च किया है, इसकी कीमत 10.84 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) है। यह वेंटो का नया टॉप वेरिएंट है, इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं।
वेंटो हाइलाइन प्लस में फुल एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और रियर-व्यू पार्किंग कैमरा दिया गया है। इन नए फीचर्स के अलावा इस में वेंटो हाइलाइन वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं। इस में ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स, जिरकोनिया अलॉय व्हील, 3डी इफेक्ट वाले टेललैंप्स, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर एसी वेंट्स और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग दिया गया है।
नई वेंटो में मौजूदा वेरिएंट वाले ही इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर एमपीआई और 1.2 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड इंजन का विकल्प उपलब्ध है, जबकि डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ केवल डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, डीज़ल वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का ही विकल्प रखा गया है।
सी-सेगमेंट में फॉक्सवेगन वेंटो का मुकाबला मारूति सुज़ुकी सियाज़, होंडा सिटी और हुंडई वरना से है। होंडा ने कुछ समय पहले ही सिटी सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है, वहीं सियाज को 1 अप्रैल से नेक्सा डीलरशिप पर शिफ्ट कर दिया है, संभावना है कि इस साल के अंत तक मारूति भी सियाज़ का फेसलिफ्ट अवतार उतार सकती है।
यह भी पढें : नई हुंडई वरना अगस्त में हो सकती है लॉन्च