नई हुंडई वरना अगस्त में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2017 12:30 pm । akas । हुंडई वरना 2017-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने घोषणा की थी कंपनी इस साल भारत में दो नई कारें लॉन्च करेगी, इन में से एक फेसलिफ्ट ग्रैंड आई-10 थी, जिसे फरवरी महीने में लॉन्च किया जा चुका है। दूसरी नई जनरेशन की वरना सेडान है, संभावना है कि इसे अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले साल चीन में चेंगडु मोटर शो-2016 के दौरान नई वरना से पर्दा उठा था, यह हुंडई की फ्लुडिक स्कल्पचर 2.0 डिजायन थीम पर बनी है। इस में हुंडई एलांट्रा की तरह बड़ी हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है। आगे की तरफ प्रोजेक्टर हैडलाइटों के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं। पीछे की तरफ रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। नंबर प्लेट की पोजिशन में भी बदलाव हुआ है, पुराने मॉडल में नंबर प्लेट बूट पर थी, जबकि नई वरना में लाइसेंस प्लेट को बम्पर पर दिया गया है।
केबिन पूरी तरह से नया है, इस में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, संभावना है कि यह एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करेगा।
संभावना है कि इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन आ सकते हैं। मौजूदा वरना के पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर का इंजन और डीज़ल वर्जन में भी 1.4 लीटर और 1.6 लीटर का इंजन दिया गया है। पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है, जबकि डीज़ल वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। संभावना है कि क्रेटा और एलांट्रा की तरह नई वरना में भी 4-स्पीड ऑटोमैटिक की जगह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है। सियाज़ एसएचवीएस को टक्कर देने के लिए नई वरना का हाइब्रिड अवतार भी आ सकता है।
नई वरना का सीधा मुकाबला मारूति सियाज़ और होंडा सिटी से होगा। होंडा ने कुछ समय पहले ही सिटी सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है, वहीं सियाज को 1 अप्रैल से नेक्सा डीलरशिप पर शिफ्ट कर दिया है, संभावना है कि इस साल के अंत तक मारूति भी सियाज़ का फेसलिफ्ट अवतार उतार सकती है।
यह भी पढें : इसी महीने लॉन्च होगी फेसलिफ्ट हुंडई एक्सेंट