आगे से ऐसी दिखेगी विटारा ब्रेज़ा
प्रकाशित: जनवरी 22, 2016 07:27 pm । nabeel । मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 26 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा को लेकर रोज़ कोई न कोई अपडेट जारी करती रहती है। ग्राहकों में रोमांच को बनाए रखने के लिए अब कंपनी ने विटारा ब्रेज़ा का नया वीडियो जारी किया है। इसमें कार को सफेद चादर में लिपटा हुआ दिखाया गया है। ध्यान से देखा जाए तो कार की फ्रंट प्रोफाइल कैसी होगी, इसका काफी आइडिया लग जाता है।
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो फ्रंट में बोल्ड ग्रिल दी गई है। इसके बीच में दमदार लुक देने वाली क्रोम की पट्टी लगी है, जो रेनो के डिजायन की याद दिलाती है। फ्रंट में प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम एलईडी लाइटें, बड़े टर्न इंडिकेटर और फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं, जो कार को प्रीमियम और बोल्ड लुक देते हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करे तो यहां 10 स्पोक वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं। ओआरवीएम को टर्न इंडिकेटर के साथ दिया गया है। कुल मिलाकर कार का डिज़ायन ईकोस्पोर्ट जैसा होने के बजाए टीयूवी जैसा है।
पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर वीटीवीटी इंजन आने की संभावना है। डीज़ल वेरिएंट में सियाज़ की तरह 1.3 लीटर डीडीआईएस 200 इंजन के साथ एसएचवीएस टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है।
इसे मारूति की रेग्युलर डीलरशिप पर बेचा जाएगा ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सके।
टीज़र वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
यह भी पढ़ें: मारूति इग्निस में मिल सकती है हाईब्रिड टेक्नोलॉजी
0 out ऑफ 0 found this helpful