Login or Register for best CarDekho experience
Login
Language

विनफास्ट वीएफ6 और वीएफ7 डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू, फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

संशोधित: जुलाई 08, 2025 10:37 am | स्तुति
80 Views

विनफास्ट वीएफ6 का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा बीई6 जैसी कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से रहेगा, जबकि वीएफ7 कार हुंडई आयोनिक 5 और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 को कड़ी टक्कर देगी

विनफास्ट अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार वीएफ6 और वीएफ7 के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने जा रही है। इन दोनों गाड़ियों को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। अनुमान है कि वीएफ6 और वीएफ7 गाड़ी से अपकमिंग फेस्टिव सीजन के दौरान पर्दा उठ सकता है। अब यह दोनों गाड़ी लॉन्चिंग से पहले डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई हैं। डीलर स्टॉकयार्ड से ली गई तस्वीरों में विनफास्ट वीएफ6 को पूरी तरह से दिखाया गया है, जबकि बाकी कारों से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

विनफास्ट वीएफ6 और वीएफ7 में क्या कुछ मिलेगा खास, आइए जानते हैं इसके बारे में आगे :-

विनफास्ट वीएफ6

विनफास्ट वीएफ6 एक कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसकी डिजाइन एकदम क्लीन है और इसमें कई आकर्षक लाइटिंग एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें चौड़ी एलईडी डीआरएल्स स्ट्रिप दी गई है और ज्यादा मॉडर्न लुक के लिए इसमें हेडलाइट को बंपर के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। इस गाड़ी के पीछे की डिजाइन भी फ्रंट के जैसी है, पीछे की तरफ इसमें चौड़ी एलईडी टेललाइट दी गई है। विनफास्ट वीएफ6 कार को डीलरशिप पर नेप्ट्यून ग्रे कलर में देखा गया है, लेकिन कंपनी इसे ब्रह्मिनी व्हाइट, क्रिमसन रेड और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में भी उतारेगी।

केबिन के अंदर इसमें डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक कलर थीम दी गई है। इसमें डैशबोर्ड और दरवाजे पर सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसे प्रीमियम फील मिलता है। इसका डैशबोर्ड लेआउट काफी सिंपल और यूजर फ्रेंडली है। यह एक 2-रो एसयूवी कार है जिसमें पांच लोग आराम से बैठ सकेंगे।

वीएफ6 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 12.9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीटें दी गई है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बजाए हेडअप डिस्प्ले दिया गया है जो ड्राइविंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देगा।

भारत आने वाली विनफास्ट वीएफ6 के सेफ्टी फीचर्स से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वीएफ6 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में कई सारे एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस दिया गया है जिसके तहत लेन कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल है। यही फीचर इसके भारतीय वर्जन में भी दिए जा सकते हैं।

विनफास्ट वीएफ6 भारतीय वर्जन की पावरट्रेन डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में वीएफ6 गाड़ी दो वर्जन में उपलब्ध है, दोनों वर्जन में 59.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और सिंगल फ्रंट-माउंटेड मोटर दी गई है जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है :-

वर्जन

ईको

प्लस

बैटरी पैक

59.6 केडब्ल्यूएच

59.6 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर

1

1

पावर

177 पीएस

204 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

310 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

410 किलोमीटर

379 किलोमीटर

अनुमान है कि विनफास्ट वीएफ6 भारतीय मॉडल के स्पेसिफिकेशन भी अंतरराष्ट्रीय वर्जन के जैसे हो सकते हैं।

विनफास्ट वीएफ7

विनफास्ट वीएफ7 एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसे साइज, परफॉरमेंस और फीचर्स के मामले में वीएफ6 के ऊपर पोजिशन किया गया है। हाल ही में इस एसयूवी कार को टेस्ट करते भी देखा गया था, जिससे संकेत मिले हैं कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

वीएफ7 गाड़ी की स्टाइलिंग वीएफ6 की तरह फ्यूचरिस्टिक है, लेकिन यह स्पोर्टी स्टेंस के साथ आती है। इसमें स्लीक रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई हैं जिसे विनफास्ट लोगो से कनेक्ट किया गया है, जबकि रियर डिफ्यूजर पर इसमें बोल्ड डिजाइन मिलती है, और इसमें रिफ्लेक्टर्स और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिया गया है। वीएफ7 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में आगे की तरफ सिग्नेचर एलईडी डीआरएल्स, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप्स और चौड़ा हनीकॉम्ब स्टाइल लोअर बंपर दिया गया है। इसमें फ्लश डोर हैंडल्स और इंटीग्रेटेड ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ ओआरवीएम्स भी दिए गए हैं जो इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं।

केबिन के अंदर इसमें डुअल-टोन कलर थीम के साथ सॉफ्ट-टच लेदरेट मटीरियल और क्लीन डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। इस 5-सीटर एसयूवी कार में सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और बड़ा 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो थोड़ा ड्राइवर की तरफ झुका हुआ है। वीएफ6 की तरह इसमें ट्रेडिशनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बजाए हेडअप डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।

अनुमान है कि विनफास्ट वीएफ7 गाड़ी में वीएफ6 के मुकाबले ज्यादा फीचर दिए जा सकते हैं। इस अपकमिंग कार में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडीएएस दिया जा सकता है।

यह गाड़ी दो वेरिएंट : ईको और प्लस में आएगी, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार होंगे :-

वेरिएंट

प्लस एफडब्ल्यूडी

प्लस एडब्ल्यूडी

बैटरी पैक

70.8 केडब्ल्यूएच

70.8 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर

1

2

पावर

201 पीएस

354 पीएस

टॉर्क

310 एनएम

520 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

सामने आनी बाकी

सामने आनी बाकी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्लूडी)

ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी)

0-100 किमी/घंटे

9.5 सेकंड

5.8 सेकंड

भारत में लॉन्च होने वाली दूसरी विनफास्ट कारें

विनफास्ट ने कंफर्म किया है कि वह छोटी इलेक्ट्रिक कार वीएफ3 को भी भारत में उतारेगी। अनुमान है कि इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। वीएफ3 एक कॉम्पेक्ट 3-डोर इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी जिसकी डिजाइन बॉक्सी होगी और इसमें कई सिंपल फीचर दिए जाएंगे।

विनफास्ट वीएफ3 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 18.64 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 41 पीएस रियर-माउंटेड मोटर दी गई है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 215 किलोमीटर है। इसका केबिन काफी सिंपल है और इसमें चार सीटें दी गई है। इस गाड़ी में 10-इंच टचस्कीन, मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो जैसे बेसिक कंफर्ट फीचर दिए गए हैं।

अनुमान है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा। यह गाड़ी टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के मुकाबले में ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित होगी।

संभावित कीमत और मुकाबला

विनफास्ट वीएफ6 कार की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।

जबकि, विनफास्ट वीएफ7 की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, बीवाईडी सीलायन 7 और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 एलडब्लूबी से रहेगा।

Share via

विनफास्ट वीएफ6 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

विनफास्ट वीएफ6

Rs.25 लाख* Estimated Price
सितंबर 18, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

विनफास्ट वीएफ7

Rs.50 लाख* Estimated Price
अगस्त 18, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
*नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस