• English
  • Login / Register

विनफास्ट वीएफ 9 इलेक्ट्रिक कार से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा

प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 01:53 pm । सोनूविनफास्ट vf9

  • 175 Views
  • Write a कमेंट

विनफास्ट के लाइनअप में वीएफ 9 एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 531 किलोमीटर तक है

  • विनफास्ट वीएफ 9 एक फ्लैगशिप 3-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें 7 पैसेंजर तक बैठ सकते हैं।

  • एक्सटीरियर हाइलाइट में वी-शेप्ड ग्रिल, पतले हेडलाइट, और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट शामिल है।

  • केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम दी गई है।

  • इसकी फीचर लिस्ट में 15.6-इंच टचस्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, और बड़ी फिक्स्ड ग्लास रूफ शामिल है।

  • इसमें 123 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 531 किलोमीटर तक है।

  • इसमें ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया गया है।

  • इसकी कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

वियतनामी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी विनफास्ट वीएफ9 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। वीएफ 9 एक 3-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें ना केवल 7 पैसेंजर तक बैठ सकते हैं, बल्कि इसमें काफी सारे प्रीमियम फीचर, एक पावरफुल मोटर, और अच्छी रेंज भी मिलती है। यहां हम जानेंगे विनफास्ट वीएफ 9 से जुड़ी हर वो बात जिसके बारे में आप जानना चाहेंगे:

विनफास्ट वीएफ 9: डिजाइन

वीएफ 9 इलेक्ट्रिक कार को विनफास्ट की खास डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है और 7 सीटर कार होने के कारण ये काफी बड़ी दिखती है। इसमें आगे की तरफ वी-शेप्ड ग्रिल दी गई है जिसके बीच में ‘विनफास्ट’ लोगों और ग्रिल के दोनों तरफ पतले हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं। इसका ना केवल अच्छी कूलिंग बल्कि बेहतर रेंज के लिए बड़ा हूड स्कूप भी दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां बड़े 21-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जिन पर ऑल-सीजन टायर चढ़े हैं। इसमें चार्जिंग फ्लैप को ड्राइवर साइड के फ्रंट फेंडर पर पोजिशन कया गया है, जबकि ज्यादा प्रीमियम फील के लिए इसमें क्रोम डोर हैंडल भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें फ्लैट टेलगेट और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है।

यह भी पढ़ेंः विनफास्ट वीएफ 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस

विनफास्ट वीएफ 9: केबिन और फीचर

विनफास्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम दी गई है। इसकी सीटों पर ब्राउन वैगन लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है और सभी हेडरेस्ट पर कंपनी का लोगो दिया गया है। इसमें 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन दिया गया है।

वीएफ 9 की फीचर लिस्ट में बड़ी 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच रियर स्क्रीन, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, और 14-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, और बड़ी फिक्स्ड ग्लास रूफ भी दी गई है। सुरक्षा के लिए इसमें 11 एयरबैग, टायर प्रेशर मानिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः विनफास्ट वीएफ8 से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा

विनफास्ट वीएफ 9: बैटरी पैक और रेंज

वीएफ 9 इलेक्ट्रिक कार में 123 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन

विनफास्ट वीएफ 9

बैटरी पैक

123 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

531 किलोमीटर

पावर

408 पीएस

टॉर्क

620 एनएम

एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटे)

6.6 सेकंड

ड्राइव टाइप

ऑल-व्हील-ड्राइव

विनफास्ट वीएफ 9: प्राइस और कंपेरिजन

विनफास्ट वीएफ 9 की कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इसका मुकाबला किआ ईवी9, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी से रहेगा।

यह भी पढ़ेंः विनफास्ट वीएफ 3 इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस

was this article helpful ?

विनफास्ट vf9 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on विनफास्ट vf9

  • विनफास्ट vf9

    Rs.65 Lakh* Estimated Price
    फरवरी 17, 2026 Expected Launch
    ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
    लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience