• English
    • Login / Register

    फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

    प्रकाशित: जुलाई 28, 2021 10:16 am । सोनू

    3.2K Views
    • Write a कमेंट

    Skoda Kodiaq 2021

    फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इस अपकमिंग कार को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। स्कोडा ने फेसलिफ्ट कोडिएक से इस साल अप्रैल में पर्दा उठाया था। कैमरे में इसका स्पोर्टलाइन वेरिएंट कैद हुआ है जो भारत में इसका एंट्री लेवल वेरिएंट हो सकता है।

    Skoda Kodiaq 2021

    2021 स्कोडा कोडिएक की फोटोज पर गौर करें तो इसमें कई अपडेट हुए हैं। इसमें फ्रंट में ज्यादा बदलाव किए गए हैं। इसमें नया बोनट, बड़ी ग्रिल, नए फ्रंट व रियर बंपर, पतले एलईडी हेडलैंप्स और नई एलईडी टेललाइटें दी गई हैं। टेस्टिंग के दौरान इसका स्पोर्टलाइन वेरिएंट देखा गया है जिसमें ग्रिल, आउटसाइड रियर व्यू मिरर, रूफ रेल्स, स्पॉइलर और अलॉय व्हील पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

    स्कोडा कोडिएक को स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लीमेंट दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैन असिस्ट, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर दिए जाएंगे।

    भारत में फेसलिफ्ट कोडिएक एसयूवी को 190पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा।

    भारत में स्कोडा कोडिएक की प्राइस 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लोस्टर और फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस से होगा।

    यह भी पढ़ें : स्कोडा की नई सेडान कार के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, जल्द रैपिड की जगह लेगी ये गाड़ी

    was this article helpful ?

    Skoda Kodiaq 2022-2025 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience