• English
  • Login / Register

स्कोडा कोडिएक की बुकिंग शुरू

प्रकाशित: मई 02, 2017 04:00 pm । rachit shadस्कोडा कोडिएक 2017-2020

  • 18 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कोडिएक की कुछ चुनिंदा डीलरों ने बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 21000 रूपए में बुक किया जा सकता है। डीलरों का कहना है कि कोडिएक को 2017 की आखिरी तिमाही में उतारा जाएगा। कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रूपए के आसपास रहेगी। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा।

कोडिएक को पहली बार विज़न एस कॉन्सेप्ट नाम से जिनेवा मोटर शो-2016 में पेश किया गया था, इसके बाद सितम्बर 2016 में इसके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया गया। यह स्कोडा की पहली 7-सीटर एसयूवी है, इसे फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा सुपर्ब और फॉक्सवेगन टिग्वॉन भी बनी हैं। इसका केबिन और फीचर  सुपर्ब सेडान से मिलते-जुलते होंगे। इस में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम वैकल्पिक तौर पर आएगा, इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, जीपीएस नेविगेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और इंटरनेट के लिए 4जी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। मनोरंजन के लिए इस में 10 स्पीकर्स वाला 575 वॉट का कैंटन का साउंड सिस्टम आएगा।

भारत आने वाली स्कोडा कोडिएक में 2.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल और 2.0 लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलेगा। ऑफ रोडिंग के शौकीनों के लिए इस में फोर-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी आएगा।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience