• English
  • Login / Register

टर्बो पेट्रोल कार प्राइस एनालिसिस: जानिए आपके लिए कौनसी गाड़ी रहेगी बजट फ्रैंडली

प्रकाशित: अगस्त 28, 2020 09:38 am । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

ऐसा लगता है कि भारत में एसयूवी कारों का ट्रैंड कभी खत्म नहीं होने वाला है। अब केवल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों की खासियत कंफर्टेबल केबिन और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस ही नहीं होती है। बल्कि अब कंपनियां इनमें अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी देने लग गई है। वर्तमान में टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस कॉम्पैक्ट एसयूवी में हुंडई क्रेटा,किया सेल्टोस,निसान किक्स और रेनो डस्टर मौजूद है। इनकी प्राइस का कंपेरिजन करने से पहले आईये डालते हैं इनके टर्बो पेट्रोल इंजन पर एक नजर:-

 

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

निसान किक्स

रेनो डस्टर

इंजन

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

140पीएस

140पीएस

156पीएस

156पीएस

टॉर्क

242एनएम

242एनएम

254एनएम

254एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

  • जिस तरह किक्स और डस्टर में एक जैसा इंजन दिया गया है ठीक उसी तरह क्रेटा और सेल्टोस भी एक जैसे इंजन से ही लैस ​है।
  • रेनो और निसान का टर्बोचार्ज्ड इंजन ज्यादा पावरफुल है, जिसके चलते किक्स और डस्टर इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल कारें हैं।
  • इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा ही एक ऐसी गाड़ी है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। बाकि दूसरी गाड़ियों में ऑटोमैटिक के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 

2020 Nissan Kicks Launched, Entry Variants Cheaper By Up To Rs 95,000

यह भी पढ़ें : क्या टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्राइस हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगी कम? जानिए यहां

इन गाड़ियों के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस पर एक नजर:-

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

निसान किक्स

रेनो डस्टर

     

आरएक्सई -  10.49 लाख रुपये

     

आरएक्सएस -  11.39 लाख रुपये

   

एक्सवी - 11.85 लाख रुपये

आरएक्सजेड - 11.99 लाख रुपये

   

एक्सवी प्रीमियम - 12.65 लाख रुपये

 
     

आरएक्सएससीवीटी - 12.99 लाख रुपये

   

एक्सवीसीवीटी - 13.45 लाख रुपये

आरएक्सजेडसीवीटी - 13.59 लाख रुपये

   

एक्सवी प्रीमियम(ओ) - 13.70 लाख रुपये

 
   

एक्सवी प्रीमियम सीवीटी - 14.15 लाख रुपये

 
 

जीटीएक्स -  15.54 लाख रुपये

   

एसएक्स डीसीटी - 16.16 लाख रुपये

जीटीएक्स प्लस - 16.39 लाख रुपये

   

एसएक्स(ओ) डीसीटी -  17.20 लाख रुपये

जीटीएक्स प्लस डीसीटी - 17.29 लाख रुपये

   

  • इस लिस्ट में रेनो डस्टर 1 लाख रुपये सस्ती टर्बो पेट्रोल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वेरिएंट भी काफी अफोर्डेबल है। रेनो इस पावरफुल इंजन का ऑप्शन डस्टर के बेस वेरिएंट से देती है। 
  • ना केवल रेनो और निसान की एसयूवी इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल है बल्कि ये ज्यादा अफोर्डेबल भी है। हालांकि फीचर्स एवं प्रीमियम केबिन के मामले में इन दोनों गाड़ियों का मुकाबला क्रेटा और सेल्टोस से कहीं नहीं है। 
  • किया सेल्टोस का एंट्री लेवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट निसान किक्स टर्बो पेट्रोल के टॉप वेरिएंट से भी महंगा है। इसमें सनरूफ,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,हेडअप डिस्प्ले और बिल्ट इन एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • हुंडई क्रेटा टर्बो पेट्रोल की एंट्री लेवल प्राइस ही 16 लाख रुपये है। 

Hyundai Creta vs Kia Seltos: Which SUV To Buy?

  • इस पूरी लिस्ट में ना सिर्फ डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस सेल्टोस टर्बो पेट्रोल सबसे महंगी एसयूवी है बल्कि इसमें क्रेटा से ज्यादा फीचर्स भी दिए गए हैं जिसकी कीमत इसके लगभग बराबर है।

यह भी पढ़ें : किया सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों से कितनी होगी बेहतर, जानिए यहां

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience