अप्रैल में शुरू होगी टोयोटा यारिस की बुकिंग
प्रकाशित: मार्च 08, 2018 04:57 pm । dhruv attri । टोयोटा यारिस एटिव
- 21 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा जल्द ही सी-सेगमेंट में कदम रखने वाली है। कंपनी सबसे पहले यहां यारिस सेडान को उतारेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे मई 2018 में लाॅन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सुज़ुकी सियाज़, हुंडई वरना और फाॅक्सवेगन वेंटो से होगा। टोयोटा यारिस की बुकिंग अगले महीने यानी अप्रैल में शुरू होगी।
टोयोटा कारों की रेंज में इसे इटियाॅस और कोरोला एल्टिस के बीच पोजिशन किया जाएगा। टोयोटा यारिस में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर सात एयरबैग, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट और फ्रंट पार्किंग सेंसर आएगा।
टोयोटा यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन आएगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प आएगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
यह भी पढें : टोयोटा इटियॉस प्लेटिनम एडिशन लॉन्च, कीमत 7.84 लाख रूपए