• English
  • Login / Register

वायोस को ऑटो एक्सपो में उतारेगी टोयोटा

प्रकाशित: जनवरी 25, 2016 08:14 pm । sumitटोयोटा वीओस

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की नजरें अब सी-सेगमेंट पर टिकी हैं। इस सेगमेंट में कंपनी वायोस सेडान को उतारेगी। टोयोटा वायोस को ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में शो-केस किया जाएगा। वायोस का मुकाबला मारूति सियाज, हुंडई वरना और होंडा सिटी से होगा। माना जा रहा है ऑटो एक्सपो के तुंरत बाद वायोस भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है। वायोस की कीमत भारत में 7­.5 से 10 लाख रूपये के बीच रहने का अनुमान है।

वायोस के साथ ही ऑटो एक्सपो में टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर भी दिखाई जाएगी जिसकी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुई नई फोर्ड एंडेवर से है।

भारत में आने वाली टोयोटा वायोस की बात करें तो इसमें स्मार्ट एंट्री सिस्टम, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस, ड्यूल एयरबैग, पुश स्टॉर्ट सिस्टम, एंटी थेफ्ट सिस्टम,इमोबिलाइजर और ईकोमीटर जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सी-सेगमेंट की इस सेडान कार के साथ टोयोटा ईटोस की तरह ही 1.­5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1­.4 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। डीजल इंजन 67 बीएचपी पावर के साथ 170एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं पेट्रोल इंजन 88­.7 बीएचपी पावर और132 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।

थाइलैंड में उपलब्ध वायोस में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा रहा है, भारत आने वाली वायोस में भी यही गियरबॉक्स दिए जाने की संभावना है। वायोस की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की बात करें तो यह सेडान 4,410 एमएम लंबी, 1,700 एमएम चौड़ी और 1,475 एमएम ऊंची होगी। प्रतियोगियों की तुलना में वायोस थोड़ी छोटी लगती है, लेकिन यह देखना होगा कि टोयोटा इसके इंटीरियर को कैसा ट्रीटमेंट देती है। दरअसल केबिन में मिलने वाली जगह इस बात पर भी निर्भर करती है कि इंटीरियर को कैसे डिजायन किया गया है।

यह भी पढ़ें

 


 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टोयोटा वीओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience