टोयोटा अर्बन क्रूज़र एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2020 03:53 pm । स्तुतिटोयोटा अर्बन क्रूजर

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट
  • अर्बन क्रूज़र कार मारुति विटारा ब्रेज़ा का रीबैज्ड वर्जन है।  इसकी फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई है।  

  • भारत में इस कार की प्राइस 8.4 लाख रुपए से 11.3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।  

  • इस एसयूवी में ब्रेज़ा वाला ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

  • अर्बन क्रूज़र का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से है।  

Toyota Urban Cruiser SUV Deliveries Are Now Underway

टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूज़र एसयूवी (Toyota Urban Cruiser) को भारत में 23 सितंबर 2020 को लॉन्च किया था। इस कार की शुरूआती प्राइस 8.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।  अब कंपनी ने इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की डिलीवरी शुरु कर दी है। इसी के साथ कंपनी ने अर्बन क्रूज़र कार के साथ दिया जा रहा 2-साल का मेंटेनेंस पैकेज भी देना बंद कर दिया है। 

इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 22 सितंबर से पहले-पहले अर्बन क्रूज़र की प्री-बुकिंग करने पर 2 साल का मुफ्त मेंटेनेंस पैकेज भी देगी। इस ऑफर को बाद में डिलीवरी की शुरुआत तक (23 सितंबर) आगे बढ़ा दिया गया था।

यह भी पढ़ें :  निसान मैग्नाइट vs किया सोनेट vs हुंडई वेन्यू vs मारुति विटारा ब्रेजा vs टाटा नेक्सन: जानिए इनमें से किस छोटी एसयूवी का इंजन है ज्यादा दमदार

Toyota Urban Cruiser SUV Deliveries Are Now Underway

अर्बन क्रूज़र कार फेसलिफ्टेड मारुति विटारा ब्रेज़ा का रीबैज्ड वर्जन है। ऐसे में इस कार में ब्रेज़ा वाले ही फीचर्स, डाइमेंशन्स और इंजन दिए गए हैं। इस कार की फ्रंट प्रोफाइल पर नई ग्रिल और नए डिज़ाइन का बंपर दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इस कार में विटारा ब्रेज़ा (सिंगल-टोन इंटीरियर) के मुकाबले ब्लैक-ब्राउन ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री मिलती है। 

Toyota Urban Cruiser SUV Deliveries Are Now Underway

इस 5-सीटर कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।  इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी गियरबॉक्स दिया गया है। विटारा ब्रेज़ा एसयूवी की तरह ही इस कार में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलता है।  

Toyota Urban Cruiser SUV Deliveries Are Now Underway

इस कार की फीचर लिस्ट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो एलईडी हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो एसी, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एलईडी फॉग लैंप्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।  

Toyota Urban Cruiser SUV Detailed In Pics

भारत में अर्बन क्रूज़र की प्राइस 8.40 लाख रुपए से 11.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति विटारा ब्रेज़ा और अपकमिंग निसान मैग्नाइट से है।

यह भी पढ़ें :  नई हुंडई आई20 का करें इंतज़ार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार? इसके बारे में जानें यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience