Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के इन 4 ट्रिम्स में मिलेंगे ये फीचर्स

संशोधित: जुलाई 06, 2022 11:05 am | भानु | टोयोटा hyryder

टोयोटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर का भारत में डेब्यू हो चुका है। ये 4 ट्रिम्स: ई,एस,जी और वी में उपलब्ध होगी। इन चारों ट्रिम्स में माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन दिया जाएगा मगर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन बेस ट्रिम ई को छोड़कर बाकी सभी ट्रिम्स में मिलेगा।

इस कार की वेरिएंट अनुसार फीचर लिस्ट के बारे में जानने से पहले डालिए इसकी पावरट्रेन डीटेल्स पर एक नजर:

इंजन

1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड (मारुति इंजन)

1.5-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड(टोयोटा पावरट्रेन)

पावर

102 पीएस

116 पीएस (कंबाइंड)

टॉर्क

135 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ई सीवीटी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट व्हील ड्राइव, ऑल व्हील ड्राइव (केवल मैनुअल वर्जन में)

फ्रंट व्हील ड्राइव

टोयोटा ने इसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है जो 80.2 पीएस की पावर और 141 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा जो माइल्ड हाइब्रिड इंजन से लैस मैनुअल वेरिएंट्स में ही मिलेगा। ये देश की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन वाली एसयूवी कार होगी।

अब डालिए नजर नई हाइराइडर के किस ट्रिम में मिलेंगे कौनसे फीचर्स:

बेस वेरिएंट ई

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स एलईडी डीआरएल के साथ

  • एलईडी टेललाइट

  • ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर

  • शार्क फिन एंटीना

  • ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स

  • रिक्लाइनिंग रियर सीट्स

  • रियर एसी वेंट

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • रियर आर्मरेस्ट

  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • कीलेस एंट्री

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो एसी

  • पीएम2.5 फिल्टर

  • हाइट एडजस्टेबलड्राइवर सीट

  • 4.2-इंच एमआईडी

  • दो स्पीकर

  • एबीएस के साथ ईबीडी

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल-होल्ड नियंत्रण

ये है तो इस कार का बेस वेरिएंट मगर इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल,हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमैटिक एसी जैसे काम के फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कंफ्यूजन कीजिए दूर! अर्बन क्रूजर हाइराइडर नहीं है 2022 मारुति ब्रेजा का टोयोटा वाला वर्जन

सेकंड बेस वेरिएंट एस

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

-

  • ब्लैक एंड ब्राउन केबिन थीम (केवल हाइब्रिड)

  • फुटवेल इल्यूमिनेशन

  • ग्लोवबॉक्स लाइट

  • बूट लैंप

  • एक्सेसरी सॉकेट बूट

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (हाइब्रिड केवल)

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल माइल्ड-हाइब्रिड एटी)

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले

  • 4-स्पीकर

  • कनेक्टेड कार टेक

  • रिवर्सिंग

बेस वेरिएंट ई के कंपेरिजन में एस ट्रिम में वही एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं जो बेस वेरिएंट में दिए गए हैं। इसके स्ट्रॉन्ग हाइ​ब्रिड वेरिएंट्स में ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम दी गई है। इसके अलावा इसमें फुटवेल इल्युमिनेशन,ग्लवबॉक्स लाइट और बूट लैंप जैसे फीचर्स ​भी दिए गए हैं। टोयोटा इस कार में इस ट्रिम से इंफोटेनमेंट सिस्टम देना शुरू करेगी और साथ ही इसी वेरिएंट से रिवर्सिंग कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी मिलना शुरू होगा।

सेकंड टॉप वेरिएंट जी

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ

  • विंडो बेल्टलाइन क्रोम

  • सिल्वर रूफ रेल्स (केवल हाइब्रिड)

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच फिनिश

  • ऑटो डे/नाइट आईआरवीएम

  • वैनिटी मिरर लैंप (फ्रंट)

  • पैनोरमिक सनरूफ (केवल हाइब्रिड)

  • हेड-अप डिस्प्ले (केवल हाइब्रिड)

  • वायरलेस फोन चार्जर (केवल हाइब्रिड)

  • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम्स

  • 9-इंच टचस्क्रीन

  • आर्कमीज-ट्यून साउंड सिस्टम

  • 2 ट्वीटर

  • साइड और कर्टन एयरबैग

इस सेकंड टॉप ट्रिम में ज्यादा कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 9 इंच टचस्क्रीन,ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स,और ऑटो डे/नाइट आईआरवीएम शामिल है। इसके अलावा टोयोटा ने इसमें साइड और कर्टेन एयरबैग भी दिए हैं। इस ट्रिम में केवल हाइब्रिड वेरिएंट्स में ही वायरलेस फोन चार्जर और हेड्स अप डिस्प्ले दी गई है। इसी ट्रिम से सनरूफ का फीचर मिलना भी शुरू होगा मगर वो केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स में ही दिया जाएगा।

टॉप वेरिएंट वी

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • रूफ रेल (काला)

  • डुअल-टोन पेंट विकल्प

  • चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील

  • पुडल लैंप (केवल हाइब्रिड)

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (केवल हाइब्रिड)

  • ड्राइव मोड स्विच (केवल ऑल व्हील ड्राइव)

  • प्रीमियम साउंड सिस्टम (केवल हाइब्रिड)

  • 360-डिग्री कैमरा

  • हिल-डिसेंट कंट्रोल (केवल ऑल व्हील ड्राइव)

  • टायर प्रेशर मॉनिटर (केवल हाइब्रिड)

हाइरइडर के टॉप वेरिएंट वी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,पडल लैंप्स और प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है। हालांकि ये सब फीचर्स केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स के लिए ही सीमित रखे गए हैं। इस ट्रिम में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड दोनों वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसके अलावा इस ट्रिम में 360-डिग्री कैमरा, हिल-डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 885 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत