• English
  • Login / Register

नए साल से महंगी होंगी टोयोटा की कारें, तीन फीसदी बढ़ेंगे दाम

प्रकाशित: दिसंबर 08, 2017 02:19 pm । cardekhoटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

अगर आप टोयोटा की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि एक जनवरी 2018 से कारों की कीमत में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

टोयोटा के इस फैसले के बाद नए साल से इटियॉस लिवा की कीमत 16,000 रूपए तक बढ़ जाएगी। लैंड क्रूज़र की शुरूआती कीमत 1.35 करोड़ रूपए है जो नए साल से 1.39 करोड़ रूपए हो जाएगी। टोयोटा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार इनोवा क्रिस्टा के दाम 41,000 रूपए से 66,000 रूपए तक बढ़ जायेंगे, वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर 77,000 रूपए से 95,000 रूपए तक महंगी हो जाएगी।

अगर आप दिसंबर महीने में टोयोटा की खरीदते हैं तो आपको काफी फायदे मिलेंगे। एक तो आपको ज्यादा कीमत नहीं देनी होगी, दूसरा दिसंबर महीने में कंपनी अपनी कारों पर एक लाख रूपए तक की छूट भी दे रही है।

यहां देखिए किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...

टोयोटा इटियॉस रेंज

  • प्लेटिनम इटियॉस: पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई फेसलिफ्ट प्लेटिनम इटियॉस पर 50,000 रूपए की छूट दी जा रही है।
  • इटियॉस लिवा: सितंबर 2016 में लॉन्च हुई अपडेट इटियॉस लिवा पर 30,000 रूपए के फायदे दिए जा रहे हैं।
  • इटियॉस क्रॉस: इस पर 40,000 रूपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं।

टोयोटा कोरोला

टोयोटा ने मार्च 2017 में कोरोला का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया था। अपडेट मॉडल पर 60,000 रूपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को इस कार पर 40,000 रूपए के अतिरिक्त लाभ भी मिल रहे हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा

फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा कंपनी की भारत सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं। ज्यादा मांग के कारण ये लंबे वेटिंग पीरियड पर चल रही है। वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी ने इन कारों का प्रोडक्शन तेज कर दिया है। दिसंबर ऑफर के तहत इन दोनों कारों पर टोयोटा फाइनेंशियल सर्विस की ओर से आकर्षक ब्याज दर पर फायनेंस मुहैया कराया जा रहा है।

यह भी पढें : नए साल से महंगी होंगी होंडा की कारें, दो फीसदी बढ़ेंगे दाम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience