Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो में शो-केस हुई नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 07:26 pm । konarkटोयोटा इनोवा

टोयोटा ने आज दूसरी पीढ़ी की इनोवा क्रिस्टा से पर्दा हटाया। भारत से पहले इस नई इनोवा को इंडोनेशिया में पेश किया जा चुका है। मौजूदा इनोवा 2005 में उतारी गई थी। इनोवा को उसकी बुलट फ्रूफ कार जितनी मजबूती के लिए जाना जाता है। लेकिन लंबे वक्त से इसके डिजायन में थोड़े नयेपन की उम्मीद की जा रही थी। खासकर गाड़ी के अगले हिस्से में, जो काफी खाली-खाली सा नज़र आता है।

इनोवा क्रिस्टा को स्पोर्टी और बोल्ड लुक देने की कोशिश की गई है। इससे यह पहले से ज्यादा चौड़ी और प्रभावित करने वाली नज़र आती है। आगे की तरफ हेक्सागोनल ड्यूल स्लेट क्रोम ग्रिल दी गई है। बंपर को भी नया डिजायन दिया गया है। इसमें नई प्रोजेक्टर हैडलाइट्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लैंप्स और फॉग लैंप्स देखने को मिलेंगे। नई इनोवा पुराने मॉडल के मुकाबले 150एमएम लंबी, 65 एमएम चौड़ी और 35एनएम ऊंची है।

इंटीरियर की क्वालिटी, फिट और फिनिशिंग के मामले में इनोवा इस सेगमेंट में बाकी कारों की तुलना में कहीं बेहतर रही है। नई इनोवा के मामले में भी इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। नई इनोवा में वुडन डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें मॉर्डन क्लस्टर यूनिट और आठ इंच का एडवांस टच-स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इंफोटेंमेंट सिस्टम में डीएलएनए, एचडीएमआई कनेक्टिविटी, वेब ब्राउजर, स्मार्टफोन सपोर्ट, एयर जैस्चर कंट्रोल और मीराकास्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इनके साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और केबिन लैंप्स दिए गए हैं।

नई इनोवा में 2.4 लीटर का 2जीडी एफटीवी फोर सिलेंडर इन-लाइन इंजन दिया गया है। यह इंजन 149पीएस की पावर और 342एनएम का टॉर्क देगा। गियर शिफ्ट के लिए फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरिएंट में सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट सिस्टम मिलेगा। नई इनोवा से एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा की स्थिति और मजबूत होगी। खासकर भारत में इनोवा को इसकी अच्छी कार्यकुशलता और प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में नज़र आई शेवरले ट्रेलब्लेज़र

k
द्वारा प्रकाशित

konark

  • 30 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत