टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड एसयूवी का ऑफिशियल टीजर हुआ जारी
प्रकाशित: जून 24, 2022 07:40 pm । सोनू । टोयोटा hyryder
- 7.2K Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी हाइराइडर का पहला ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। यह टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप के तहत आएगी जिसे दोनों कंपनियां अपनी-अपनी बैजिंग के साथ बेचेगी। हाइराइडर से कंपनी 1 जुलाई को पर्दा उठाएगी।
टीजर वीडियो में टोयोटा हाइराडर एसयूवी की फ्रंट, साइड और रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। इसमें ग्लैंजा जैसी फ्रंट ग्रिल दी गई है जिस पर क्रोम स्ट्रिप लगी है जो दोनों ओर लगे एलईडी डीआरएल से कनेक्टेड है। ग्रिल के ऊपर वाले हिस्से को ब्लैक कलर में रखा गया है। इसके एयरडैम के दोनों कॉर्नर पर एलईडी हेडलाइटें दी गई हैं जिन्हें फ्रंट बंपर पर पोजिशन किया गया है।
साइड प्रोफाइल की ज्यादा झलक देखने को नहीं मिली है। इसके फ्रंट डोर पर हाइब्रिड बैजिंग, चंकी व्हील आर्क क्लेडिंग, 360 डिग्री कैमरा और टर्न इंडिकेटर माउंट ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) की भी झलक देखने को मिली है। पीछे की तरफ इस एसयूवी में ड्यूल इनवर्टेड सी-शेप्ड एलईडी लाइट गाइड के साथ पतली रैप-अराउंड टेललाइटें दी गई हैं जो क्रोम स्ट्रिप से कनेक्टेड है।
टोयोटा इस एसयूवी कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड दोनों ऑप्शन देगी। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ इसका पावर 103पीएस और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का पावर 116पीएस होगा। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम केवल फंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आएगा जबकि माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट्स में सेगमेंट फर्स्ट ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन भी मिलेगा। टोयोटा हाइराइडर के माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
टोयोटा हाइराइडर का सीरीज प्रोडक्शन अगस्त में शुरू होगा और भारत में इसे उसी महीने या फिर सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी कार की प्राइस 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।