टोयोटा अर्बन क्रूजर की 9,500 यूनिट्स हुईं रिकॉल, जानिए किस खामी के चलते कंपनी ने वापस बुलाई कारें
प्रकाशित: मार्च 17, 2021 05:13 pm । भानु । टोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा ने अपनी ही ओर से सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर की कुछ यूनिट्स को वापस बुलाया
- 9,498 यूनिट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग मॉड्यूल असेंबली में शायद पाया गया है कुछ फॉल्ट
- 23 सितंबर 2020 से लेकर 11 फरवरी 2021 के बीच तैयार किए गए मॉडल्स में से कुछ को किया गया है रिकॉल
टोयोटा ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर की 28 जुलाई 2020 से लेकर 11 फरवरी 2021 के बीच तैयार की गई यूनिट्स में से 9,498 यूनिट्स को रिकॉल किया है। माना जा रहा है कि इनमें ड्राइवर साइड एयरबैग मॉड्यूल की असेंबलिंग में कोई खामी हो सकती है।
इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को 23 सितंबर 2020 के दिन लॉन्च किया गया था। इसका मतलब ये हुआ कि 11 फरवरी 2021 तक कंपनी ने जितनी भी यूनिट्स बेची है उन सबमें ये खामियां पाई गई हैं। इन व्हीकल के ओनर्स से उनकी संबंधित डीलरशिप के जरिए संपर्क किया जाएगा। यदि किसी की कार में कोई खामी पाई जाती है तो फिर इसे फ्री में रिप्लेस किया जाएगा।
बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस एवं ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड कंट्रोल (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ये कार मारुति विटारा ब्रेजा का रिबैज्ड वर्जन है। ऐसे में इसे भी 4 स्टार क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग भी मिली होगी। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकरी नहीं दी गई है कि विटारा ब्रेजा में भी यही खामी है कि नहीं।
कंफर्ट फीचर्स के तौर पर इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और टेललैंप्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रेन सेसिंग वायपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अर्बन क्रूजर में विटारा ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्राइस 8.50 लाख रुपये से लेकर 11.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) के बीच है। यहां इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और रेनॉल्ट काइगर से है।