• English
  • Login / Register

टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम के साथ आई नई टोयोटा इटिओस ‘एक्सक्लूसिव’

प्रकाशित: अगस्त 10, 2015 05:00 pm । raunakटोयोटा इटियॉस

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनी टोयोटा ने अपनी प्रिमियम सेडान इटिओस को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश कर उसका एक एक्सक्लूसिव वर्जन देश में लाॅन्च किया है जिसकी शुरूआती कीमत 7.82 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस सेडान को पेट्रोल व डीजल दोनों माॅडल ऑप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल की कीमत 7,82,215 रुपए व डीजल माॅडल की कीमत 8,92,965 रुपए है। कार को फ्रेश लुक देने के लिए इंटीरियर व एक्सटीरियर में कुछ छोटे-मोटे बदलाव कर एक नया लुक दिया गया है।

कार के एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसके विंग मिरर और विंडो वाइज़र पर क्रोम को इस्तेमाल कर एक ग्लोसी लुक दिया गया है। वहीं ‘Xclusive’ बेज़ और नया ब्ल्यू मेटेलिक पेंट शेड पिछले वेरिएंट से ज्यादा बेहतर होने का अहसास कराते हैं। कार के सभी वेरिएंट में फोग लैम्प्स, अलाॅय व्हील व रियर पार्किग सैंसर जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड रूप से दिए गए हैं।

अब चलते हैं केबिन की ओर तो ज्यादातर बदलाव इंटीरियर पर ही किया गया है जो साफ नज़र आता है। डैशबोर्ड नया है, वहीं इंस्टूमेंट पैनल व डोर आर्मरेस्ट पर वुड फिनिश टच काफी लुभावना है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के नीचे की तरफ सेंटर कंसोल में ‘स्मार्ट लिंक’ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर गेस्टर, वाॅइश फंक्शन व स्मार्टफोन इनेबल नेविगेशन को पूरी तरह सपोर्ट करता है।

पावर स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दें तो इटिओस एक्सक्लूसिव को पेट्रोल व डीज़ल दोनों वर्जन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन, जबकि डीजल वेरिएंट में 1.4 लीटर क्.4क् इंजन दिया गया है। दोनों में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स के अलावा, सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयर बैग भी मौजूद हैं।

इस मौके पर टोयोटा के डायरेक्टर और सीनियर वाॅइस प्रेसिडेंट (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) एन राजा ने बताया कि ‘हम नई इटिओस एक्सक्लूसिव को लाॅन्च करके काफी खुश हैं। यह हमारे ग्राहकों की लगातार बदलती जीवनशैली को उन्नत रखने का हमारा प्रयास है। हमें विश्वास है कि नई इटिओस एक्सक्लूसिव अपनी अपग्रेड टेकनोलाॅजी और फीचर्स से ग्राहकों को खासी पसंद आएगी।’

was this article helpful ?

टोयोटा इटियॉस पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience