Login or Register for best CarDekho experience
Login

मार्च 2022 के सेल्स चार्ट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा रही टॉप पर, जानिए एमपीवी सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2022 02:36 pm । स्तुति

भारत के एमपीवी सेगमेंट में कई सारे मॉडल्स मौजूद हैं जो साइज़ और प्राइस को लेकर एक दूसरे से अलग है। इस सेगमेंट में मारुति की कारों की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। अर्टिगा और एक्सएल6 कार की सेल्स अप्रैल में लॉन्च होने वाले फेसलिफ़्ट वर्जन से पहले कम हो गई है जिसके चलते इनोवा क्रिस्टा मार्च 2022 के सेल्स चार्ट में टॉप पर पहुंच गई है। यहां देखें मार्च महीने में एमपीवी सेगमेंट की किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़े :-

मार्च 2022

फरवरी 2022

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

मार्केट शेयर (% पिछले साल)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत सेल्स (6 महीने)

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

7917

4318

83.34

31.14

45.34

-14.2

4262

मारुति अर्टिगा

7888

11649

-32.28

31.03

73.45

-42.42

11476

किआ केरेंस

7008

5109

37.16

27.56

0

27.56

1043

मारुति एक्सएल6

2000

3304

-39.46

7.86

24.17

-16.31

3574

किआ कार्निवल

328

283

15.9

1.29

0.35

0.94

373

महिंद्रा मराज़ो

279

147

89.79

1.09

2.01

-0.92

43

कुल

25420

24810

2.45

  • मार्च महीने में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की डिमांड में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है जिसके चलते यह गाड़ी सेगमेंट में टॉप पर आ गई है। पिछले माह इस एमपीवी की मासिक ग्रोथ 83 परसेंट की रही है।

  • ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 के मासिक सेल्स फिगर में फरवरी माह के मुकाबले काफी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का इन दोनों ही गाड़ियों को अपडेटेड वर्जन से रिप्लेस करना फिलहाल बाकी है।

  • अर्टिगा की मार्च महीने में 7888 यूनिट्स ही बिक सकीं जो इनोवा क्रिस्टा से 29 यूनिट्स कम रही। इस लिहाज से इस गाड़ी के मासिक सेल्स फिगर में 32 परसेंट की गिरावट हुई है, जबकि इसका सालाना सेल्स आंकड़ा 42 परसेंट कम हुआ है। वहीं, एक्सएल6 की पिछले महीने केवल 2000 यूनिट्स ही बिक सकीं जिसके चलते इसकी डिमांड 40 परसेंट कम रही।

  • एमपीवी सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च हुई किया केरेंस तीसरा बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा है। कंपनी मार्च 2022 महीने में इसकी 7000 से ज्यादा यूनिट को बेचने में कामयाब रही। मार्च महीने में इस गाड़ी की मासिक सेल्स ग्रोथ 37 परसेंट की रही।

  • इस लिस्ट के सबसे महंगे मॉडल कार्निवल की मंथली ग्रोथ 16 परसेंट रिकॉर्ड की गई है।

  • महिंद्रा मराज़ो की मासिक सेल्स में सबसे ज्यादा सुधार देखने को मिला है। पिछले माह इस गाड़ी के सेल्स आंकड़ों में करीब 90 परसेंट की वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन फिर भी यह सबसे खराब परफॉर्मेंस देने वाली एमपीवी कार रही है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस में हुआ इजाफा, 78,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2727 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत