Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मलेशिया में इनोवा जेनिक्स नाम से हुई लॉन्च

प्रकाशित: जून 24, 2023 03:22 pm । सोनू
2406 Views

मलेशिया में टोयोटा इनोवा जेनिक्स में भारत में उपलब्ध इनोवा हाईक्रॉस वाले ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं

  • इनोवा जेनिक्स केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है।
  • इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन हाईक्रॉस जैसा ही है, लेकिन इसमें केबिन में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है।
  • इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ (केवल हाइब्रिड) और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • मलेशिया में इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 28.96 लाख रुपये से 35.45 लाख रुपये के बीच है।
  • भारत में इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस को भारत के बाद अब मलेशिया में भी लॉन्च कर दिया है। मलेशिया में इस कार को इनोवा जेनिक्स नाम से उतारा गया है। इसमें भारत में उपलब्ध हाईक्रॉस वाले ही पावरट्रेन दिए गए हैं। मलेशिया में ग्राहक इसका केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट खरीद सकते हैं।

प्राइस

वेरिएंट

कीमत

पेट्रोल

आरएम 165,000 (28.96 लाख रुपये)

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

आरएम 202,000 (35.45 लाख रुपये)

डिजाइन में नहीं हुआ कोई बदलाव

मलेशिया में पेश की गई इनोवा जेनिक्स का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन भारतीय मॉडल जैसा ही है। इसमें हाईक्रॉस वाले ही 18-इंच अलॉय व्हील, एलईडी लाइटिंग और ग्रिल पर हनीकॉम्ब पेटर्न दिया गया है। इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है और यही थीम अपकमिंग मारुति इनविक्टो में भी मिल सकती है।

मलेशिया में इसके पेट्रोल वर्जन को 8-सीटर और हाइब्रिड वेरिएंट को 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उतारा गया है।

फीचर

टोयोटा ने मलेशिया में इनोवा कार में 10-इंच टचस्क्रीन, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ (केवल हाइब्रिड), 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पडल शिफ्टर जैसे फीचर दिए हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और लैन डिपार्चर असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

भारत में ये सभी फीचर टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा की किस कार पर इस महीने चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

इंजन

जैसा कि हमने ऊपर बताया मलेशिया में इसमें भारत में उपलब्ध इनोवा हाईक्रॉस वाले ही पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। यह 174पीएस 2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 186पीएस 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

भारत में प्राइस और कंपेरिजन

भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस छह वेरिएंट में उपलब्ध है और यहां इसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला अपकमिंग मारुति इनविक्टो से रहेगा। वहीं इसे किया कैरेंस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ओला भारत में तैयार करेगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी: तमिलनाडु में कंपनी लगा रही है गीगाफैक्ट्री, अगले साल से बैटरियां बननी हो जाएंगी शुरू

यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस

Share via

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत