टोयोटा ने शुरू की इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल की बुकिंग, इसी महीने हो सकती है लॉन्च
संशोधित: जुलाई 07, 2016 12:25 pm | khan mohd. | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
- 14 Views
- Write a कमेंट
लॉन्चिंग के साथ ही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बनी इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल अवतार भी आने को तैयार है। इसकी कीमत 14.7 लाख रूपए होगी। इसके साथ ही पेट्रोल वर्जन के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। पेट्रोल वर्जन का औपचारिक लॉन्च इस महीने में हो सकता है। इसकी डिलिवरी अगस्त से शुरू होगी।
पेट्रोल वर्जन में 2.7 लीटर का इंजन दिया जाएगा। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि टोयोटा पेट्रोल वर्जन में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश करेगी या नहीं। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
पुरानी टोयोटा इनोवा भी पेट्रोल इंजन में उपलब्ध थी। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था। कम डिमांड के कारण इसे बंद कर दिया गया था। इंडोनेशिया में क्रिस्टा 2.0 लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। टोयोटा के जापानी और भारतीय इंजीनियरों ने नया 2.7 लीटर का इंजन तैयार किया है।
मौजूदा इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर के डीज़ल इंजन मौजूद हैं। 2.4 लीटर वाले इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं 2.8 लीटर वाले इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद है।
कार को अब तक 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कार की डिलिवरी के लिए 3 महीने तक की वेटिंग चल रही है। वेटिंग पीरियड घटाने के लिए कंपनी ने कार का प्रोडक्शन भी बढ़ा दिया है। मई 2016 में टायोटा ने 7259 इनोवा क्रिस्टा बेची थीं। जून महीने में क्रिस्टा की 7500 यूनिट बिकी। अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की वजह से ही मई 2016 में बिक्री के मामले में टॉप-10 कारों की लिस्ट में इनोवा क्रिस्टा भी शामिल हुई।
यह भी पढ़ें : इनोवा क्रिस्टा को मिली 30 हजार से ज्यादा बुकिंग, टोयोटा ने बढ़ाया प्रोडक्शन
0 out ऑफ 0 found this helpful