• English
  • Login / Register

नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा हुई लॉन्च, कीमत 16.26 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: नवंबर 24, 2020 03:02 pm | सोनू | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Crysta Facelift Launched At Rs 16.26 Lakh In India

  • नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में नई फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री (टॉप मॉडल) और बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है।
  • इसमें पहले की तरह 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। 
  • पहले से ये कार 70,000 रुपये तक महंगी हुई है।

फेसलिफ्ट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (toyota innova crysta) भारत में लॉन्च हो गई है। इसे तीन वेरिएंट जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है। नई इनोवा कार की प्राइस 16.26 लाख से 24.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया, केरल को छोड़कर) के बीच रखी गई है। कंपनी ने नई इनोवा क्रिस्टा के साथ इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के जी और जी प्लस बेस वेरिएंट की बिक्री भी जारी रखने की बात कही है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020 के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव हुए हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट में नई ग्लोसी ब्लैक ग्रिल दी है जिसके चारों ओर क्रोम व साइड में एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर में भी बदलाव हुआ है। इसमें टर्न इंडिकेटर को वर्टिकल जबकि फॉग लैंप को राउंड शेप में रखा गया है। राइडिंग के लिए इसमें नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके जीएक्स और वीएक्स वेरिएंट में 16 इंच जबकि जेडएक्स वेरिएंट में 17 इंच के व्हील दिए गए हैं। इस टोयोटा कार के पीछे वाले हिस्से में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इंटीरियर में बड़ा 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। नई इनोवा गाड़ी के टॉप मॉडल जेडएक्स में ही केवल टेन ब्राउन अपहोल्स्ट्री दी गई है। कंपनी के अनुसार इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर भी दिया गया है जिससे ग्राहक रियर टाइम व्हीकल ट्रेकिंग, जियो फेंसिंग, गाड़ी पार्क किए हुए स्थान की लोकेशन का पता करने समेत कई सुविधों का लाभ ले सकते हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल, पावर ड्राइवर सीट, ऑटो एलईडी हेडलैंप और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में सात एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट (नया) व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : टोयोटा फॉर्च्यूनर 2021 की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जनवरी में हो सकती है लॉन्च

फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा में पहले वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर इंजन दिया गया है जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 2.4 लीटर इंजन मिलता है जो 150 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Toyota Innova Crysta Facelift Launched At Rs 16.26 Lakh In India

टोयोटा ने नई इनोवा कार की कीमत पहले से 70,000 रुपये तक ज्यादा रखी गई है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की रेट 15.66 लाख से 23.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, अपकमिंग टाटा ग्रेविटास और बीएस6 हेक्सा से होगा।

यह भी देखें: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience