• English
  • Login / Register

लीक हुए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स

संशोधित: अप्रैल 27, 2016 07:04 pm | sumit | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

मौजूदा इनोवा का नया अवतार इनोवा क्रिस्टा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जल्द ही इसे लॉन्च किया जाना है। लेकिन इंजन के बाद अब इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी लीक हो गई हैं। यह जानकारियां क्रिस्टा के लीक हुए ब्रोशर से सामने आई हैं। इनोवा क्रिस्टा को 2 मई 2016 को लॉन्च किया जाना है।

इनोवा क्रिस्टा में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट की दूसरी कार में मौजूद नहीं है। इनमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर ऑटो एसी, आसानी से फोल्ड होने वाली बीच वाली सीटें जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा सात इंच का नेविगेशन सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, आठ तरह से एडजस्ट होने वाली इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट और स्मार्ट एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इसमें ड्राइवर कंफर्ट के लिए पावर और ईको मोड भी मिलेंगे।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में सेफ्टी के लिए सात एसआरएस एयरबैग के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा एशियन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में भी इस कार ने 4-स्टार रेटिंग हासिल की है। भारतीय कारों के हिसाब से यह अच्छी खबर है, क्योंकि सुरक्षा के मामले में भारतीय कारों को नकारात्मक प्रतिक्रिया ही मिली है।

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा को पहले के मुकाबले काफी अपडेट किया है। इनोवा क्रिस्टा का मुकाबला टाटा हैक्सा से होगा, जिसकी लॉन्चिंग में अभी वक्त है। माना जा रहा है कि फीचर्स से लैस हैक्सा कीमत के मोर्चे पर इनोवा क्रिस्टा को टक्कर दे सकती है।

यह भी पढ़ें : इनोवा क्रिस्टा की जानकारियां लीक, जानिये इंजन-वेरिएंट के बारे में

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience