फरवरी 2024 में टोयोटा हाइराइडर एसयूवी पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 22, 2024 05:39 pm । भानु । टोयोटा hyryder
- 380 Views
- Write a कमेंट
- भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा का डेब्यू प्रोडक्ट है हाइराइडर
- 4 से 5 महीने का चल रहा है इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट का वेटिंग पीरियड
- 8 से 9 महीने चल रहा है इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड
- सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है इसमें
- 11.14 लाख रुपये से लेकर 201.19 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली के बीच है इसकी कीमत
मासिक बिक्री के हिसाब से टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भारत की टॉप 5 सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है। इसकी डिमांड को देखते हुए इस एसयूवी पर काफी ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस फरवरी टोयोटा हाइराइडर के कौनसे पावरट्रेन वाले वेरिएंट पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड? ये आप जानेंगे आगेः
पावरट्रेन अनुसार वेटिंग पीरियड
हाइराइडर माइल्ड हाइब्रिड |
हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड |
हाइराइडर सीएनजी |
लगभग 8 से 9 महीने |
लगभग 4-5 महीने |
लगभग 12-13 महीने |
बताया गया वेटिंग पीरियड इस कार की बुकिंग के अनुसार है
टोयोटा की इस एसयूवी में दिए गए तीन पावरट्रेन ऑप्शंस में से इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर सबसे कम वेटिंग पीरियड मिल रहा है। इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर सबसे लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है जो कि एक साल से ज्यादा है। ये हाइराइडर के औसत वेटिंग पीरियड है, ऐसे में इसकी सटीक जानकारी के लिए अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें।
यह भी पढ़ेंः टोयोटा ने वापस बुलाई लैंड क्रूजर 300 एसयूवी की 250 से ज्यादा यूनिट्स
हाइराइडर इंजन गियरबॉक्स ऑप्शंस डीटेल्स
जैसा कि हमनें पहले भी बताया टोयोटा हाइराइडर में तीन पावरट्रेन की चॉइस दी गई है जिनका टेक्निकल स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से हैः
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड |
1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड |
1.5-लीटर पेट्रोल+सीएनजी |
पावर |
103 पीएस |
116 पीएस (सिस्टम) |
88 पीएस |
टॉर्क |
137 एनएम |
141 एनएम (सिस्टम) |
121.5 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
ई-सीवीटी |
5-स्पीड मैनुअल |
माइलेज |
21.11 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक), 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर (एडब्ल्यूडी मैनुअल) |
27.97 किलोमीटर प्रति लीटर |
26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम |
हाइराइडर एक फ्रंट व्हील ड्राइव एसयूवी है जिसमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी दिया गया है, मगर ये चीज इसके केवल माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वर्जन में ही उपलब्ध है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
कीमत और मुकाबला
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 11.14 लाख रुपये से लेकर 20.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर से है।