• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइराइडर माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट्स लॉन्च, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 28, 2022 02:35 pm । सोनूटोयोटा hyryder

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा हाइराइडर की प्राइस रेंज 10.48 लाख से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

  • हाइराइडर एसयूवी चार वेरिएंट्सः ई, एस, जी और वी में उपलब्ध है।
  • इसे मारुति-टोयोटा जॉइंट वेंचर के तहत तैयार किया गया है।
  • इसमें माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन रखा गया है।
  • हाइराइडर माइल्ड-हाइब्रिड की प्राइस ग्रैंड विटारा से 50,000 रुपये ज्यादा है।
  • इसका स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन ग्रैंड विटारा से 50,000 रुपये सस्ता है।

टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सभी माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं। कुछ समय पहले कंपनी ने इसके टॉप माइल्ड-हाइब्रिड ऑटोमेटिक और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी की थी।

टोयोटा हाइराइडर एसयूवी (Toyota Hyryder SUV) चार वेरिएंट्सः ई, एस, जी और वी में उपलब्ध है। इसमें और मारुति ग्रैंड विटारा 2022 में कई चीजें कॉमन हैं लेकिन इनके डिजाइन में काफी सारे बदलाव हुए हैं।

यहां देखिए टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा का प्राइस कंपेरिजनः

टोयोटा हाइराइडर

मारुति ग्रैंड विटारा

अंतर

माइल्ड-हाइब्रिड

   

ई एमटी- 10.48 लाख रुपये

सिग्मा एमटी- 10.45 लाख रुपये

+3,000 रुपये

एस एमटी- 12.28 लाख रुपये

डेल्टा एमटी- 11.90 लाख रुपये

+38,000 रुपये

एस एटी- 13.48 लाख रुपये

डेल्टा एटी- 13.40 लाख रुपये

+8,000 रुपये

जी एमटी- 14.34 लाख रुपये

जेटा एमटी- 13.89 लाख रुपये

+45,000 रुपये

जी एटी- 15.54 लाख रुपये

जेटा एटी- 15.39 लाख रुपये

+15,000 रुपये

वी एमटी- 15.89 लाख रुपये

अल्फा एमटी- 15.39 लाख रुपये

+50,000 रुपये

वी एमटी एडब्ल्यूडी- 17.19 लाख रुपये

अल्फा एमटी एडब्ल्यूडी- 16.89 लाख रुपये

+30,000 रुपये

वी एटी- 17.09 लाख रुपये

अल्फा एटी- 16.89 लाख रुपये

+20,000 रुपये

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

   

एस ई-सीवीटी- 15.11 लाख रुपये

जी ई-सीवीटी- 17.49 लाख रुपये

जेटा+ ई-सीवीटी- 17.99 लाख रुपये

(50,000 रुपये)

वी ई-सीवीटी- 18.99 लाख रुपये

अल्फा+ ई-सीवीटी- 19.49 लाख रुपये

(50,000 रुपये)

टोयोटा हाइराइडर के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट्स की प्राइस ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड से 50,000 रुपये तक ज्यादा है। वहीं हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स मारुति एसयूवी से 50,000 रुपये तक सस्ते हैं।

दोनों एसयूवी में एक ही पावरट्रेन दिए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (मारुति इंजन)

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (टोयोटा पावरट्रेन)

पावर

103 पीएस

116 पीएस (संयुक्त)

टॉर्क

137 एनएम

122 एनएम (इंजन), 141 एनएम (मोटर)

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

ई-सीवीटी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव, ऑल-व्हील-ड्राइव (केवल मैनुअल)

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

दोनों एसयूवी कार के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का सर्टिफाइड माइलेज करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है जबकि माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder cabin

टोयोटा हाइराइडर में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग तक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder rear

टोयोटा हाइराइडर कार का कंपेरिजन किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से है।

यह भी देखें: टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vincent
Oct 8, 2022, 7:46:22 AM

Why are Toyota vehicles not available on Gem portal

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience