• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड भारत में हुई लॉन्च, सिटी हाइब्रिड से 5 लाख रुपये है सस्ती

संशोधित: सितंबर 09, 2022 01:40 pm | सोनू | टोयोटा hyryder

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

इस एसयूवी कार को चार वेरिएंट्सः ई, एस, जी और वी में पेश किया गया है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

टोयोटा हाइराइडर भारत में लॉन्च हो गई है। देश में यह कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। इसे चार वेरिएंट्सः ई, एस, जी और वी में पेश किया गया है। कंपनी ने अभी इसके केवल हाइब्रिड वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा किया है। इसके एस, जी और वी वेरिएंट में सेगमेंट फर्स्ट हाइब्रिड पावरट्रेन दी है।

वेरिएंट

प्राइस

वी एटी (माइल्ड हाइब्रिड)

17.09 लाख रुपये

एस ई-सीवीटी

15.11 लाख रुपये

जी ई-सीवीटी

17.49 लाख रुपये

वी ई-सीवीटी

18.99 लाख रुपये

पावरट्रेन

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में मारुति ग्रैंड विटारा की तरह माइल्ड अैर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिए गए हैं। इसमें 103पीएस 1.5 लीटर 4-सिलेंर पेट्रोल इंजन (माइल्ड-हाइब्रिड) और 116पीएस 1.5 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) की चॉइस दी गई है। पहले वाले पावरट्रेन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। टोयोटा माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन के टॉप मॉडल वी में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दे रही है।

फीचर्स

हाइराइडर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस कार में छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपेरिजन

इस टोयोटा एसयूवी का कंपेरिजन एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और फोक्सवैगन टाइगन से रहेगा।

यह भी देखें: टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience