टोयोटा हाइराइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024 04:07 pm । भानु । टोयोटा hyryder
- 4.7K Views
- Write a कमेंट
- बिना किसी एक्सट्रा कॉस्ट के 50,817 रुपये की एसेसरीज दी गई है इस फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन में
- 31 अक्टूबर 2024 तक ही उपलब्ध रहेगा ये लिमिटेड एडिशन
- मडफ्लैप,बॉडी क्लैडिंग और क्रोम डोर हैंडल्स जैसी एसेसरीज दी गई है इसके एक्सटीरियर में
- डैशकैम,3डी मैट्स और लेगरूम लैंप शामिल है इसकी इंटीरियर एसेसरीज में
- माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें
टोयोटा अर्बन क्रुजर हाइराइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च किया गया है। ये इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के जी और वी वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा जिसके साथ बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 50,817 रुपये की एसेसरीज दी जा रही है। हालांकि ये लिमिटेड एडिशन 31 अक्टूबर 2024 तक ही उपलब्ध रहेगा। अर्बन क्रुजर हाइराइडर के इस फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन में दी गई एसेसरीज की पूरी लिस्ट पर नीचे डालिए एक नजर:
एसेसरीज का नाम |
एक्सटीरियर |
मडफ्लैप |
स्टेनलेस स्टील इंसर्ट्स के साथ डोर वाइज़र |
फ्रंट और रियर बंपर गार्निश |
हेडलाइट गार्निश |
हुड एंबलम |
बॉडी क्लैडिेग |
फेंडर गार्निश |
बूट डोर गार्निश |
क्रोम डोर हैंडल |
इंटीरियर |
ऑल वैदर 3डी मैट |
लेगरूम लैंप |
डैशकैम |
कुल कीमत = 50,817 रुपये |
टोयोटा हाइराइडर जी और वी वेरिएंट: ओवरव्यू
जी वेरिएंट इस कार का सेकंड टॉप वेरिएंट है जबकि इसका वी वेरिएंट एक फुल लोडेड वेरिएंट है। इन दोनों वेरिएंट्स में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके जी वेरिएंट में सीएनजी पावरट्रेन भी दिया गया है।
इंजन |
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड |
1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड |
1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी |
पावर |
103 पी.एस |
116 पीएस (कंबाइंड) |
88 पी.एस |
टॉर्क |
137 एनएम |
141 एनएम (हाइब्रिड) |
121.5 एनएम |
हस्तांतरण |
5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी |
ई-सीवीटी (सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स) |
5-स्पीड एमटी |
ड्राइवट्रेन |
एफडब्ल्यूडी/एडब्ल्यूडी (केवल एमटी) |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
फीचर्स की बात करें तो इन वेरिएंट में 9-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर आर्कमीज साउंड सिस्टम, रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें एक हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में), एक वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और की लेस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इनमें छह एयरबैग (लोअर-स्पेक वेरिएंट में डुअल एयरबैग), एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं।
कीमत और मुकाबला
टोयोटा हाइराइडर कार की कीमत 11.14 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। टोयोटा हाइराइडर का कंपेरिजन मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स और किया सेल्टोस से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful