टोयोटा इटियॉस लीवा में जुड़ा नए ऑरेंज-ब्लैक कलर का विकल्प
प्रकाशित: जुलाई 02, 2018 06:12 pm । dinesh । टोयोटा इटियॉस लीवा
- 28 व्यूज़
- Write a कमेंट
टोयोटा ने इटियॉस लीवा को नए ड्यूल-टोन कलर शेड में पेश किया है। इस में इनफ्रेनो ऑरेंज कलर के साथ ब्लैक रूफ दी गई है। इसी कलर शेड में टोयोटा की इटियॉस क्रॉस भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ऑरेंज-ब्लैक ड्यूल-टोन कलर का विकल्प वी और वीएक्स वेरिएंट में रखा गया है। कलर को छोड़कर बाकी का डिजायन रेग्यूलर वेरिएंट से मिलता-जुलता है। ऑरेंज कलर वाली इटियॉस लीवा के बाहरी शीशे, रियर स्पॉइलर और फ्रंट ग्रिल पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। अलॉय व्हील को ड्यूल-टोन कलर में रखा गया है। इसके सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में पहले की तरह ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसकी स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में मैनुअल एसी, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला पावर स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे और डे-नाइट आईआरवीएम को भी रखा गया है। टॉप वेरिएंट वीएक्स में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, इस लिस्ट में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, फ्रंट फॉग लैंप्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर शामिल हैं।
इनफ्रेनो ऑरेंज कलर वाली इटियॉस लीवा की कीमत रेग्यूलर ड्यूल-टोन वेरिएंट के बराबर है। इसकी कीमत 5.85 लाख रूपए से 7.44 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह स्टैंडर्ड इटियॉस लीवा से करीब 14 हजार रूपए महंगी है। स्टैंडर्ड लीवा की कीमत 5.48 लाख रूपए से 7.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें : टोयोटा इटियॉस लीवा हुई पहले से ज्यादा स्टाइलिश
- Renew Toyota Etios Liva Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful