टोयोटा लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट
प्रकाशित: दिसंबर 06, 2017 06:28 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
टाटा, रेनो और हुंडई के बाद अब टोयोटा भी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। दिसंबर महीने में अपनी बिक्री बढ़ाने और पुराने स्टॉक को निपटाने के लिए टोयोटा ‘रिमेंबर दिसंबर’ स्कीम लेकर आई है। यह ऑफर 31 दिसंबर तक मान्य है। इस ऑफर में कैमरी, प्रियस और एलसी रेंज को छोड़कर कंपनी की सभी कारों को शामिल किया गया है।
यहां देखिए टोयोटा की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...
टोयोटा इटियॉस रेंज
- प्लेटिनम इटियॉस: पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई फेसलिफ्ट प्लेटिनम इटियॉस पर 50,000 रूपए की छूट दी जा रही है।
- इटियॉस लिवा: सितंबर 2016 में लॉन्च हुई अपडेट इटियॉस लिवा पर 30,000 रूपए के फायदे दिए जा रहे हैं।
- इटियॉस क्रॉस: इस पर 40,000 रूपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं।
टोयोटा कोरोला
टोयोटा ने मार्च 2017 में कोरोला का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया था। अपडेट मॉडल पर 60,000 रूपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को इस कार पर 40,000 रूपए के अतिरिक्त लाभ भी मिल रहे हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा
फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा कंपनी की भारत सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं। ज्यादा मांग के कारण ये लंबे वेटिंग पीरियड पर चल रही है। वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी ने इन कारों का प्रोडक्शन तेज कर दिया है। दिसंबर ऑफर के तहत इन दोनों कारों पर टोयोटा फाइनेंशियल सर्विस की ओर से आकर्षक ब्याज दर पर फायनेंस मुहैया कराया जा रहा है।