जानिए टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से जुड़ी 5 खास बातें
प्रकाशित: सितंबर 16, 2022 10:37 am । सोनू । टाटा टियागो ईवी
- 770 Views
- Write a कमेंट
लॉन्च के बाद यह भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।
इस वर्ल्ड ईवी डे पर टाटा मोटर्स ने टियागो इलेक्ट्रिक को भारत में उतारने की जानकारी कंफर्म की थी। कंपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार से 28 सितंबर को पर्दा उठाएगी और इसके कुछ समय बाद इसे यहां लॉन्च किया जा सकता है। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक में क्या मिलेगा खास, ये हम जानेंगे यहांः
टिगॉर ईवी से अलग हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
आईसीई-पावर्ड टियागो और टिगॉर में एक जैसे पावरट्रेन दिए गए हैं, लेकिन टिगॉर ईवी और टियागो ईवी के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन अलग-अलग हो सकते हैं। टिगॉर इलेक्ट्रिक में 26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 306 किलोमीटर है। बड़ा बैटरी पैक देने से टियागो का बूट स्पेस काफी कम हो सकता है, ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें छोटा बैटरी पैक दे सकती है। हमारा मानना है कि छोटे बैटरी पैक से इसकी रेंज 300 किलोमीटर से ऊपर हो सकती है। टिगॉर ईवी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 75पीएस की पावर और 170एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वहीं टियागो ईवी इससे कम पावरफुल हो सकती है।
इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर में आईसीई पावर्ड मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, नए कलर्स, चारों तरफ ब्लू कलर असेंट, और ईवी बैजिंग दी जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यही अपडेट टिगॉर ईवी में भी हुए हैं।
इसके केबिन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं जिनमें ब्लू असेंट और ईवी स्पेसिफिक सीट अपहोल्स्ट्री शामिल होगी।
फीचर अपग्रेड
हमारा मानना है कि टियागो इलेक्ट्रिक की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में कुछ अपग्रेड हो सकते हैं। टियागो एक फीचर लोडेड कार है जिसमें पहले से प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी रेटिंग
टियागो और टिगॉर दोनों को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। भारत में टियागो ईवी पहली इलेक्ट्रिक कार थी जिसका क्रैश टेस्ट हुआ था और इसे भी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। हमारा मानना है कि टियागो इलेक्ट्रिक को भी 4 स्टार रेटिंग मिल सकती है।
संभावित प्राइस
टियागो इलेक्ट्रिक की प्राइस 10 लाख से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। वहीं टिगॉर इलेक्ट्रिक की कीमत 12.49 लाख से 13.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस