Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानिए नई होंडा बीआर-वी से जुड़ी पांच खास बातें

प्रकाशित: सितंबर 24, 2021 12:06 pm । स्तुतिहोंडा बीआर-वी

होंडा ने नई जनरेशन की बीआर-वी से इंडोनेशिया में पर्दा उठाया है। पहले की तरह यह क्रॉसओवर कार 7-सीटर लेआउट में आएगी, लेकिन इसका लुक अब एसयूवी कारों की तरह ज्यादा लगता है। इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, साथ ही इसमें नई होंडा सिटी वाला पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।

यहां देखें नई होंडा बीआर-वी से जुड़ी पांच खास बातें :-

एमपीवी से ज्यादा एसयूवी जैसा लुक्स

नई जनरेशन की बीआर-वी अपने बॉक्सी स्टांस और उठी हुई फ्रंट व रियर प्रोफाइल के चलते एसयूवी कार जैसी ज्यादा लगती है। हालांकि, इसकी रियर प्रोफाइल एमपीवी कारों की याद दिलाती है, खासकर बीआर-वी के क्वार्टर ग्लास। कुल मिलाकर, नई जनरेशन की बीआर-वी पिछले जनरेशन मॉडल से ज्यादा बोल्ड लगती है।

पेट्रोल मॉडल

होंडा ने बीआर-वी में पांचवी जनरेशन की सिटी वाला 1.5-लीटर वी-टेक पेट्रोल इंजन दिया है। इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसके इंडोनेशियाई वर्जन में डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

अमेज़ से मिलता जुलता केबिन

नई होंडा बीआर-वी का केबिन अमेज़ से काफी हद तक मिलता जुलता लगता है। इसमें अमेज़ वाले 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग माउंटेड स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके एसी पैनल और एमआईडी अमेज़ से थोड़े बहुत अलग हैं। होंडा बीआर-वी में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर आर्मरेस्ट, डोर पैनल और डैशबोर्ड पर लैदर इंसर्ट दिए गए हैं।

एडीएएस टेक्नोलॉजी

होंडा बीआर-वी में ड्राइविंग असिस्ट फीचर्र दिया गया है जिनमें लेन डिपार्चर नोटिफिकेशन, ऑटो हाई बीएम, अप्डेटिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन वॉच कैमरा, रोड डिपार्चर मिटिगेशन असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है। यह सभी फीचर्स अपकमिंग एमजी एस्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 से मिलते जुलते हैं।

भारत नहीं आएगी यह कार

होंडा ने कन्फर्म किया है कि वह भारत के लिए एसयूवी कार डेवलप कर रही है जिसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा से होगा। इसे भारत में 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, नई बीआर-वी का भारत आना फिलहाल तय नहीं है।

यह भी पढ़ें : इस सितंबर होंडा कारों की खरीद पर करें 57,000 रुपये तक की बचत,ऑफर्स की पूरी जानकारी देखें यहां

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3813 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

D
deepak
Sep 23, 2021, 11:28:02 PM

If new BR-V will come to Indian market, then will pick up market Handsomely

Read Full News

और देखें on होंडा बीआर-वी

होंडा बीआर-वी

होंडा बीआर-वी आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल15.4 किमी/लीटर
डीजल21.9 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत