पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़ें टॉप-5 कार न्यूज
प्रकाशित: मार्च 16, 2020 10:49 am । सोनू
- 451 Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा 2020 इमेज गैलरी: नई जनरेशन की हुंडई क्रेटा को भारत में 16 मार्च को लॉन्च किया जाना है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके एसएक्स वेरिएंट को हमें नजदीक से देखने का मौका मिला। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे यूनिक फीचर्स दिए गए हैं। और क्या खासियतें समाई हैं 2020 क्रेटा एसएक्स में, जानिए यहां
हुंडई वरना फेसलिफ्ट: हुंडई ने हाल ही में वरना सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाया है। इसी के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। नई वरना को भारत में आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। वरना फेसलिफ्ट के डिजाइन और इंजन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हुंडई क्रेटा 2020 वेरिएंट वाइज फीचर्स: नई हुंडई क्रेटा के वेरिएंट वाइज फीचर्स की जानकारी इसके लॉन्च से पहले लीक हुई है। यह कार पांच वेरिएंट ई, ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स ओ में मिलेगी। किस वेरिएंट में कौनसे फीचर्स मिलेंगे, ये जानिए यहां
टोयोटा इटियॉस रेंज: टोयोटा ने अप्रैल 2020 से इटियॉस रेंज को बंद करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद कंपनी की इटियॉस लीवा हैचबैक, इटियॉस क्रॉस क्रॉसओवर और इटियॉस प्लैटिनम सेडान अप्रैल के बाद मिलना बंद हो जाएगी। टोयोटा इटियॉस रेंज की ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन: टोयोटा ने अपनी प्रीमियम एमपीवी इनोवा क्रिस्टा का लीडरशिप एडिशन लॉन्च किया है। इसे कुछ कॉस्मैटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है, जो इसे रेगुलर मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। क्या-क्या खासियतें समाई हैं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन में, जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful