2022 के पहले क्वार्टर में लॉन्च होंगी ये अपकमिंग कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 11, 2022 12:45 pm । भानु

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

2022 में कई ब्रांड्स की ओर से भारत में नई कारें और कुछ मौजूदा कारों के अपडेटेड मॉडल बाजार में लॉन्च किए जाएंगे। इस साल के शुरूआती तीन महीनों के भीतर ही देश में कई नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग होगी जहां जनवरी 2022 में सबसे ज्यादा कारें पेश की जाएंगी। हमनें 2022 के पहले क्वार्टर में लॉन्च होने जा रही इन्हीं नई कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिनपर आप भी डालिए एक नजर:

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी

पिछले साल के आखिर में मारुति सिलेरियो के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस साल सिलेरियो सीएनजी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सेलेरियो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। सीएनजी वेरिएंट में यह इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। सेलेरियो में सीएनजी किट का ऑप्शन मिड वेरिएंट वीएक्सआई में दिया जा सकता है। इसकी प्राइस रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। जनवरी की दूसरी छमाही तक सेलेरियो सीएनजी भारत में लॉन्च की जा सकती है।

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट

मारुति इस साल के पहले क्वार्टर तक अपनी बलेनो हैचबैक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करेगी। इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि ये जल्द लॉन्च की जा सकती है। नई बलेनो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में प्रमुख बदलाव नजर आएंगे और साथ ही इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। नई बलेनो कार में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन दिए जा सकते हैं। इसके मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/113एनएम) और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90पीएस/113एनएम) की चॉइस मिलती है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है, वहीं ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। फरवरी तक बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में आ सकता है।

किआ केरेंस

किआ मोटर्स भारत में अपना चौथा प्रोडक्ट केरेंस एमपीवी उतारने की तैयारी कर रही है। ये अल्कजार पर बेस्ड 3 रो कार होगी जिसमें सेल्टोस वाले ही इंजन ऑप्शंस मिलेंगे। हालांकि इसका डिजाइन काफी अलग होगा और इसमें 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स एंकर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। किआ केरेंस वैसे तो एक प्रीमियम 7 सीटर कार होगी मगर इसके टॉप वेरिएंट्स मेंं 6 सीटर कॉन्फिग्रेशन का भी ऑप्शन मिलेगा। इसकी सेकंड रो में वन टच टंबल का फंक्शन भी मौजूद होगा। वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई किआ एमपीवी की प्राइस 14.5 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये के बीच हो सकती है जिसे जनवरी 2022 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: किआ केरेंस Vs हुंडई अल्कजार Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी Vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

स्कोडा स्लाविया

2022 में स्कोडा स्लाविया सेडान से पर्दा उठाया जा चुका है जिसकी प्राइसिंग से मार्च 2022 में पर्दा उठाया जाएगा। ये कार कंपनी रैपिड सेडान को रिप्लेस करेगी। वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस नई सेडान में 1 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी मिलेगी जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस भी मौजूद होंगे। स्लाविया की फरवरी में टेस्ट ड्राइव शुरू की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा इंडिया 2022 में लॉन्च करेगी छह नई कारें

टाटा टियागो और टिगॉर

टाटा भी अब मारुति और हुंडई की तरह अपने लाइनअप में सीएनजी मॉडल्स शामिल करेगी। कंपनी जनवरी 2022 में टियागो का सीएनजी मॉडल लॉन्च करेगी जिसमें 86 पीएस की पावर वाला 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन दिया जाएगा। टियागो सीएनजी में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा और इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन कई वेरिएंट्स में दिया जाएगा। रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले सीएनजी मॉडल की प्राइस 70,000 रुपये तक ज्यादा होगी टियागो के साथ साथ टाटा अपनी टिगॉर सब 4 मीटर सेडान का सीएनजी मॉडल भी लॉन्च करेगी।

टोयोटा हाइलक्स

इंडियन लाइफस्टाइल व्हीकल सेगमेंट में एक नई कार टोयोटा हाइलक्स भी शामिल होने जा रही है। इसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। हाइलक्स का मुकाबला इसुजु डी मैक्स से होगा और ये प्रीमियम डबल कैब पिकअप के तौर पर पेश की जाएगी। इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जा सकती है और 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। इस पिकअप में क्रूज़ कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। हाइलक्स की प्राइस 25 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Toyota Is Serious About Bringing The Hilux Here To Rival Isuzu D-Max V-Cross

टोयोटा कैमरी फेसलिफ्ट

हाइलक्स पिकअप के साथ साथ टोयोटा भारत में कैमरी फेसलिफ्ट को भी जल्द ही लॉन्च करेगी। टोयोटा कैमरी मार्केट में प्रीमियम एग्जक्यूटिव सेडान के तौर पर जानी जाती है जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेल्फ चार्जिंग पावरट्रेन दिया गया है। इसके एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे वहीं इसमें कुछ नए फीचर्स के साथ नया सेंटर कंसोल भी नजर आएगा। 2022 कैमरी केवल एक वेरिएंट में ही पेश की जाएगी और ये पहले से ज्यादा महंगी साबित हो सकती है।

सिट्रोएन सी3

मेड इन ​इंडिया सिट्रोएन सी3 से सितंबर 2021 में पर्दा उठा था और ये कार अब मार्च 2022 में यहां लॉन्च की जा सकती है। ये कुछ कुछ एसयूवी जैसी नजर आएगी मगर ये होगी एक हैचबैक कार ही। हालांकि ये रेनो काइगर,मारुति स्विफ्ट,टाटा पंच और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी। इस कार में ऑटोमैटिक एसी,10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस कार में नैचुरली ​एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी मिलेगी। साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस भी मौजूद होंगे।

Citroen To Take On Maruti, Tata, Renault, And Nissan With The C3 Crossover

महिंद्रा ईकेयूवी100

महिंद्रा अपनी ओर से देश में पहली मास मार्केट पैसेंजर ईवी ईकेयूवी100 को बाजार में उतारेगी। इस कार में बड़ा बैट्री पैक दिया जाएगा। ईकेयूवी100 एक माइक्रो एसयूवी होगी जिसमें बेसिक कंफर्ट फीचर्स मिलेंगे। ये इंडिया की काफी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जिसकी प्राइस 10 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Mahindra e-KUV100 Launched At Auto Expo 2020

यह भी पढ़ें:महिंद्रा ई-केयूवी100 ईवी प्रोडक्शन रेडी अवतार में आई नज़र, इस साल होगी लॉन्च

नेक्सट जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो से उठेगा पर्दा

नई स्कॉर्पियो के 2022 के पहले क्वार्टर तक तो लॉन्च होने की संभावना काफी कम है मगर इस दौरान इससे पर्दा जरूर उठाया जा सकता है। नई स्कॉर्पियो को काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और इसमें किए गए बदलावों से कुछ हद तक पर्दा भी उठ चुका है। 2022 में ये कार एक बड़े लॉन्च के तौर पर सामने आएगी। इसके लुक काफी शार्प होंगे और ये पहले की तरह टॉलबॉडी स्टांस लिए हुए सामने आएगी। इसके इंटीरियर में भी पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।  

यह भी पढ़ें:महिंद्रा स्कॉर्पियो का न्यू जनरेशन मॉडल इसकी 20वीं एनिवर्सरी पर होगा लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience