महिंद्रा ई-केयूवी100 ईवी प्रोडक्शन रेडी अवतार में आई नज़र, इस साल होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 16, 2021 07:22 pm । स्तुति । महिंद्रा ई-केयूवी100
- 4.5K Views
- Write a कमेंट
-
महिंद्रा ई-केयूवी100 ईवी प्रोडक्शन रेडी अवतार में आई नज़र, इस साल होगी लॉन्च
-
ई-केयूवी100 को निजी खरीदारों के लिए 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
-
इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान कमर्शियल ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था।
-
एक्सपो में लॉन्च किए गए मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में फ्रंट ग्रिल इंसर्ट पर नया कलर और नए तरह के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
-
इसमें 54.4 पीएस की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 15.9 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया गया है जो एक्सपो मॉडल की तरह ही 147 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है।
महिंद्रा केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन ई-केयूवी100 को टेस्टिंग के दौरान प्रोडक्शन रेडी अवतार में देखा गया है। भारत में इस कार को 2021 तक लॉन्च किया जाएगा।
टेस्टिंग के दौरान नज़र आई ई-केयूवी100 की तस्वीरों से कन्फर्म होता है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन का लुक ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च हुए मॉडल और रेगुलर केयूवी100 से थोड़ा अलग होगा। कैमरे में कैद हुई ई-केयूवी 100 में ग्रिल पर दिए गए 'एरो' इंसर्ट पर नया ब्लू कलर दिया गया है। वहीं, कमर्शियल वर्जन के मुकाबले इस मॉडल में चार्जिंग पोर्ट फ्लैप पर कोई एमई (महिंद्रा इलेक्ट्रिक) ब्रांडिंग और सी-पिलर पर ट्राएंगुलर एप्लीक नहीं दी गई है। इसके अलावा इसमें अलग डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स (आईसी पावर्ड केयूवी100 की तरह दिखने वाले) दिए गए हैं।
ई-केयूवी100 कमर्शियल में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 15.9 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 54.4 पीएस और 120 एनएम है। यह गाड़ी 147 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। इसे फास्ट चार्जर के जरिये 55 मिनट में 80 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, यह रेगुलर चार्जर के जरिये फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है। अनुमान है कि इसमें भी कमर्शियल मॉडल वाली ही पावरट्रेन दी जा सकती है।
इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स जैसे केबिन प्री कूलिंग, लोकेशन ट्रेकिंग, रिमोट डायग्नोस्टिक और ड्राइवर पैटर्न मॉनिटरिंग दिए जाएंगे।
अनुमान है कि ई-केयूवी100 की प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। यदि कंपनी इसकी यह प्राइस रखती है तो यह सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी। ई-एक्सयूवी300 को भारत में 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।
यह भी पढ़ें : फोर्ड फिगो में पेट्रोल इंजन के साथ फिर से मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन