Login or Register for best CarDekho experience
Login

2021 में भारत में लॉन्च हुईं ये टॉप 10 एसयूवी कार

प्रकाशित: जनवरी 03, 2022 01:45 pm । cardekho

भारत में एसयूवी कारों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इनकी ऊंची और दमदार बॉडी स्टाइल, अच्छे फीचर्स व ऊंची सीटिंग पोजिशन के चलते लोग इन कारों को ज्यादा खरीद रहे हैं। यही वजह है कि कार कपंनियां भी इस सेगमेंट में ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां उतार रही हैं। यहां हमने भारत में 2021 में लॉन्च हुई टॉप 10 एसयूवी कारों की लिस्ट साझा की है जो कुछ इस प्रकार हैः

रेनो काइगर

रेनो ने इसी साल काइगर के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की थी और इस कार को अच्छी पॉपुलर्टी भी मिली है। काइगर अपने स्टाइलिश डिजाइन, दमदार फीचर लिस्ट और अग्रेसिव प्राइस के चलते इस सेगमेंट में वैल्यू फोर मनी कार है। इसकी प्राइस रेंज 5.64 लाख से 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

काइगर में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (100पीएस/160एनएम) की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी रखी गई है।

टाटा सफारी

टाटा की सफारी ने इस साल फिर से भारत में वापसी की है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में ग्रेविटास का कॉन्सेप्ट शोकेस किया था। यह हैरियर का थ्री-रो वर्जन है जिसे फिर कंपनी ने सफारी नाम से उतारा। अपने आकर्षक डिजाइन और बड़ी साइज के चलते इसकी रोड प्रेजेंस काफी अच्छी है। टाटा ने सफारी कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

इसमें हैरियर वाले ही फीचर्स दिए गए है जिनमें 8.8 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7.0 इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और जेनन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स शामिल हैं। सफारी गाड़ी 6 और 7 सीटर लेआउट में मिलती है जिसकी प्राइस रेंज 14.99 लाख से 23.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

एमजी एस्टर

एस्टर भारत में एमजी की चौथी एसयूवी है जिसे कंपनी के पोर्टफोलियो में हेक्टर के नीचे पोजिशन किया गया है। यह सेगमेंट की फीचर लोडेड कार है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और डैशबोर्ड पर रोबोट हेड टाइप डिजिटल एआई असिस्टेंस दिया गया है।

हुंडई क्रेटा के कंपेरिजन वाली इस एसयूवी कार की प्राइस 9.78 लाख से 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (110पीएस/144एनएम) और 1.3 लीटर टर्बो (140पीएस/220एनएम) में उपलब्ध है। पहले इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है जबकि बाद वाले इंजन के साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

फोक्सवैगन टाइगन

टाइगन कॉम्पैक्ट एसयूवी फोक्सवैगन के ग्लोबल एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर बनी है। यह एक प्रीमियम मॉडल है जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टीएसआई दिए गए हैं। 1.0 लीटर इंजन का पावर आउटपुट 116पीएस/178एनएम है और इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसका 1.5 लीटर इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

जीटी और जीटी प्लस वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है। वर्तमान में इस एसयूवी कार की कीमत 10.54 लाख से 17.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक को फोक्सवैगन टाइगन वाले एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इन दोनों कारों में कई चीजें कॉमन हैं। इन दोनों में ही 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसअई इंजन ऑप्शन दिए गए है जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

कुशाक में पैसेंजर सेफ्टी का अच्छा ध्यान रखा गया है और इसके लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा व इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग, 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम और सबवुफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। स्कोडा कुशाक की प्राइस 10.79 लाख से 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

फोर्स गुरखा

फोर्स ने नई जनरेशन की गुरखा को सितंबर 2021 में लॉन्च किया। यह पहले से ज्यादा मॉडर्न और फीचर लोडेड है। फोर्स गुरखा एक ऑफ रोडर एसयूवी कार है जिसके कंपेरिजन में भारत में फिलहाल महिंद्रा थार है।

नई गुरखा में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वर्तमान में यह एक फुली लोडेड वेरिएंट में मिलती है जिसकी प्राइस 13.59 लाख रुपये है।

हुंडई अल्कजार

हुंडई अल्कजार क्रेटा का ही एक्सटेंडेड वर्जन है जो 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में मिलती है। इसे भी पिछले साल 2021 में लॅन्च किया गया था। क्रेटा से अलग दिखाने के लिए इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं। इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एएक्सयूवी700 से है।

हुंडई अल्कजार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस मिलती है। डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 159पीएस/192एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

इस एसयूवी कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस ऑडियो, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो एयर प्यूरीफायर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। वर्तमान में हुंडई अल्कजार की प्राइस 16.3 लाख से 20.14 लाख रुपये के बीच है।

फेसलिफ्ट जीप कंपास

जीप ने 2021 की शुरूआत में कंपास एसयूवी को मिड-लाइफ अपडेट दिया था। इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए जिससे यह पहले से ज्यादा शार्प हो गई और कुछ नए फीचर्स भी इसमें शामिल किए गए। जीप कंपस में यूकनेक्ट 5 सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अमेजन एलेक्सा सपोर्ट, 8-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फुली डिजिटल 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह 2.0 लीटर डीजल (173पीएस/350एनएम) और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (163पीएस/250एनएम) ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। जीप कंपास में डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन रखा गया है। वर्तमान में जीप कंपास की प्राइस 17.79 लाख से 29.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

सिट्रोएन ने भारत के कार बाजार में पिछले साल सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ एंट्री की थी जिसका कंपेरिजन जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से है। सी5 एयरक्रॉस की प्राइस रेंज 31.3 लाख से 32.8 लाख रुपये के बीच है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, हेंड्स-फ्री टेलगेट, 8 इंच टचसक्रीन सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, हेंड्स-फ्री पार्किंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह एसयूवी गाड़ी केवल 2.0 लीटर डीजल इंजन में मिलती है जिसका पावर आउटपुट 177पीएस/400एनएम है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

फेसलिफ्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा ने पिछले साल अपनी फुल साइज एसयूवी कार फॉर्च्यूनर को फेसलिफ्ट अपडेट दिया था। इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, नए फीचर्स और अपडेट इंजन के साथ पेश किया गया है। फॉर्च्यूनर कार में 2.8 लीटर डीजल (204पीएस/500एनएम) और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन (166पीएस/245एनएम) की चॉइस रखी गई है। डीजल इंजन के साथ इसमें ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। इस बार कंपनी ने इसका नया स्पोर्टी लेजेंडर वेरिएंट भी पेश किया है जो केवल डीजल इंजन और टू-व्हील-ड्राइव में मिलता है।

इस फुल साइज एसयूवी कार में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 11 स्पीकर जेबीएल ऑडियो, 8-वे पावर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं। वर्तमान में टोयोटा फॉर्च्यूनर की प्राइस 30.73 लाख से 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 247 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत