• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार और क्रेटा में ये हैं 10 बड़े अंतर

संशोधित: जून 22, 2021 07:54 pm | सोनू | हुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

Top 10 Major Differences Between Hyundai Alcazar And Creta

हुंडई अल्कजार भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी प्राइस 16.30 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह क्रेटा का थ्री-रो एसयूवी वर्जन है, जिसे 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है।

इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन

अल्कजार

क्रेटा

पेट्रोल-एमटी

16.30 लाख से 18.71 लाख रुपये

9.99 लाख से 13.96 लाख रुपये

पेट्रोल-एटी

17.93 लाख से 19.85 लाख रुपये

15.44 लाख से 16.65 लाख रुपये

टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

-

16.66 लाख से 17.70 लाख रुपये

डीजल-एमटी

16.53 लाख से 18.94 लाख रुपये

10.51 लाख से 16.24 लाख रुपये

डीजल-एटी

18.01 लाख से 20 लाख रुपये

16.44 लाख से 17.65 लाख रुपये

हुंडई अल्कजार में 10 अहम बदलाव हुए हैं जो इसे 5 सीटर क्रेटा से अलग बनाते है। ये अंतर कुछ इस प्रकार हैंः-

1. थ्री रो सीटिंग

Top 10 Major Differences Between Hyundai Alcazar And Creta

इन दोनों कारों में ये सबसे बड़ा अंतर है। क्रेटा 5 सीटर कार है जबकि अल्कजार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है। इस वजह से अल्कजार में थर्ड रो सीटें दी गई हैं। इसके 6 सीटर मॉडल में तीनों रो में इंडिविजुअल सीट मिलती है जबकि 7 सीटर वेरिएंट में सेकंड रो में क्रेटा की तरह बेंच सीट दी गई है।

2. 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

अल्कजार में ज्यादा बड़ा 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें अलग थीम और स्पीडोमीटर व टेकोमीटर के लिए दो डिजिटल रीडआउट टायप एनालॉग डायल्स मिलते हैं। क्रेटा में छोटा 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें फ्यूल मीटर और टेकोमीटर के लिए एनालॉग रीडआउट डायल्स दिए गए हैं। 

3. सेकंड रो वायरलेस चार्जर

Top 10 Major Differences Between Hyundai Alcazar And Creta

क्रेटा में फ्रंट में वायरलेस चार्जर दिया गया है जबकि अल्कजार में फ्रंट के अलावा सेकंड रो पैसेंजर के लिए भी वायरलेस चार्जर (केवल 6 सीटर वेरिएंट) दिया गया है। हालांकि इसमें केवल मोबाइल ही चार्ज किया जा सकता है।

4. फ्रंट पार्किंग सेंसर

Top 10 Major Differences Between Hyundai Alcazar And Creta

हुंडई ने अल्कजार में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर फीचर भी दिया है जबकि क्रेटा में फ्रंट सेंसर का अभाव है। बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक और कार पार्किंग के समय यह फीचर काफी काम आता है।

5. 360 डिग्री कैमरा

Top 10 Major Differences Between Hyundai Alcazar And Creta

हुंडई अल्कजार में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है जबकि क्रेटा में केवल रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर दिया गया है। अल्कजार में रियर कैमरा स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर मिलता है।

6. ब्लाइंड व्यू मॉनिटर

Top 10 Major Differences Between Hyundai Alcazar And Creta

अल्कजार में सेगमेंट फीचर के तौर पर ब्लाइंड व्यू मॉनिटर दिया गया है। यह फीचर ड्राइवर को दोनों साइड का ब्लाइंड स्पोट दिखाता है जिससे सड़क पर लैन चेंज करने में सहूलियत रहती है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर डिजिटल व्यू मिलता है। 

7. पावरफुल पेट्रोल इंजन

Top 10 Major Differences Between Hyundai Alcazar And Creta

अल्कजार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 159पीएस/191एनएम है। इसमें क्रेटा से 44 पीएस ज्यादा पावर और 47 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट होता है। क्रेटा का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। क्रेटा में 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। यह भी अल्कजार से 19 पीएस कम पावरफुल है। अल्कजार में ट्यूसॉन वाला इंजन दिया गया है।

अल्कजार और क्रेटा के डीजल मॉडल में 115पीएस/250एनएम पावर आउटपुट वाला 1.5 लीटर इंजन दिया गया है।

यह भी पढ़ें : जानिए हुंडई अल्कजार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या है खास

8. पेट्रोल इंजन के साथ अलग-अलग ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

Top 10 Major Differences Between Hyundai Alcazar And Creta

क्रेटा में पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और डीसीटी (टर्बो पेट्रोल के साथ ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) की चॉइस रखी गई है जबकि अल्कजार में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अल्कजार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

9. क्रेटा से ज्यादा लंबी और ज्यादा ऊंची

 

अल्कजार

क्रेटा

अंतर

लंबाई

4500 मिलीमीटर

4300 मिलीमीटर

+200 मिलीमीटर

चौड़ाई

1790 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटर

-

ऊंचाई

1675 मिलीमीटर

1635 मिलीमीटर

+40 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2760 मिलीमीटर

2610 मिलीमीटर

+150 मिलीमीटर 

अल्कजार क्रेटा से 200 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 40 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है। इसका व्हीलबेस भी क्रेटा से 150 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है। इसकी चौड़ा 5 सीटर क्रेटा के बराबर रखी गई है।

10. स्टैंडर्ड मिलते हैं ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

Top 10 Major Differences Between Hyundai Alcazar And Creta

अल्कजार एसयूवी में रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। क्रेटा की बात करें तो इसमें केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि बाकी फीचर्स टॉप लाइन वेरिएंट्स में दिए गए हैं।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
suresh ramadoss
Jun 20, 2021, 12:39:39 PM

With the dimensions as mentioned for Alcazar, it will be a worthless purchase. Only 200 mm longer for 3rd row seat !!!!!

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience