Login or Register for best CarDekho experience
Login

हिन्दुस्तान एम्बेसडर को मॉडिफाई कर केरल के एक शक्स ने दिया इसे मॉडर्न लुक, जानिए पहले से कितनी बदली ये कार

प्रकाशित: जुलाई 23, 2021 06:56 pm । cardekhoएंबेसडर

जब से सरकार दिल्ली और एनसीआर में पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के नियम लाई है, ऐसा लगता है कि भारत की पुरानी कारें सड़कों से गुम हो जाएंगी। वहीं केरल में ऑटोमोबाइल्स के शौकीन अपनी कारों को मॉडिफाई कर उन्हें पहले से बेहतर बना रहे हैं। ऐसे ही केरल के एक मनाफ कन्नूर हैं जिन्होंने अपनी 1979 हिंदुस्तान एंबेसडर मार्क IV को मॉडिफाई किया है। इस गाड़ी के आकर्षक एक्सटीरियर और फीचर में हुए मॉडिफिकेशन का वीडियो यहां देखें:-

रेस्टो-मोडिंग मॉडिफिकेशन का एक तरीका है जिसमें आप कार को आकर्षक बनाते हैं और इसे 21वीं सदी में रोज़ाना उपयोग के हिसाब से एकदम उपयुक्त बनाते हैं। इसका मतलब अच्छा ऑडियो सिस्टम, बेहतर ब्रेक, इलेक्ट्रिक इंजन कूलिंग फैन, एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रिक सीटें, और कोई भी अन्य सुविधा से है जो आप इन दिनों कार में पाते हैं।

रेस्टोमोडिंग तकनीक का उद्देश्य एक पुरानी कार को ज्यादा विश्वसनीय और यूज़र फ्रेंडली बनाना है। इस गाडी में कार के इंटीरियर से कोई छेड़छाड़ ना करते हुए इसमें बड़े आराम से कुछ फीचर्स को फिट कर दिया गया है। जहां तक इस '79 एम्बी रेस्टोमॉड' की बात है यह गाड़ी पहली नज़र में सबको भा जाती है।

इस गाड़ी के ओनर ने मार्क IV के एक्सटीरियर को ओरिजिनल मार्क-I के जैसा ही तैयार किया है जो 1950 ब्रिटिश सीरीज़-III मॉरिस ऑक्सफ़ोर्ड से मिलती जुलती लगती थी। 79 एम्बी को टैक्सी के रूप में जाना जाता था। वहीं, मार्क-I भारत के अमीर लोगों के लिए तैयार की गई थी।

इसमें बड़ी क्रोम ग्रिल दी गई है जो अपने क्रोम-हैवी एरोडायनामिक डिज़ाइन के चलते ओल्ड्समोबाइल सुपर 88 के जैसी लगती है। इसके अलावा इसमें मार्क-I वाली ही नंबर प्लेट लाइट हाउसिंग, क्रोम बंपर, ड्यूल पॉड टेललैंप्स, क्रोम बोनट एम्ब्लम और आर्क शेप्ड नेमप्लेट दी गई है।

इस गाड़ी का एक्सटीरियर बेहद आकर्षित करने वाला है और काफी ओरिजनल लगता है। इसमें डीप-डिश व्हील्स, कस्टम एलईडी हेडलैंप्स और मिरर इंडिकेटर्स के साथ आउटर रियरव्यू दिए गए हैं जो इस बात को बताते हैं कि इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट इंजन और विंडो ऑपरेशन दिया गया है।

इस कार के इंटीरियर पर ओनर्स के लिए फ्रंट आर्मरेस्ट, क्लॉथ लाइन बूट, ऑल-न्यू डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल दिया गया है। इसमें खूबसूरत फ्लोर माउंट और लैदर लाइन गियर शिफ्टर भी दिया गया है। मार्क IV एमबी में पहले कॉलम गियर शिफ्ट लीवर दिया गया था और इसके नेक्स्ट जनरेशन वर्जन में अजीबोगरीब फ्लोर माउंटेड स्टिक शिफ्ट देखने को मिला था।

इसमें बड़े टचस्क्रीन के चलते सेंटर एयर वेंट अच्छे से नहीं नज़र नहीं आते हैं और इसमें विंडो स्विच को सेंटर कंसोल पर साइड में पोज़िशन किया गया है। एम्बेसडर कार ऐसे फीचर्स के लिए नहीं बनी थी और इन्होंने इसके वास्तविक डिजाइन से कोई छेड़छाड़ किए बिना ये सभी फीचर इसमें शामिल कर दिए।

इस केरला एमबी कार का एक्सटीरियर ही इसका हाइलाइट है। हमारे अनुसार इसमें हिन्दुस्तान अविगो वाला डैशबोर्ड दिया जाना ज्यादा बेहतर होता। इसके रेट्रो व्हील्स और छोटे टायर्स को बेहतर लुक दिया जा सकता था।

हम इस बात के बारे में नहीं बता सकते हैं कि इस कार के इंजन में कोई बदलाव हुआ है या नहीं। लेकिन, इस वीडियो पोस्टर से यह जरूर पता चलता है कि इसमें हुए बदलावों में 6 लाख रुपए कीमत लगी है। यदि आप भी ऐसा ही कुछ मॉडिफिकेशन चाहते हैं तो यह जान लें कि इसकी कुल कीमत आप क्या फीचर्स चाहते हैं उस पर निर्भर करेगी।

आप हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं की क्या आपको यह मॉडिफाई एम्बेसडर कार पसंद आई।

यह भी पढ़ें : 12 बेस्ट अफोर्डेबल कार एसेसरीज़ जिन्हें आप खरीद सकते हैं ऑनलाइन

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 3766 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एंबेसडर पर अपना कमेंट लिखें

अनिल अवरुॢथी
Aug 1, 2021, 1:25:32 PM

हमें एम्बेसडर कार बहुत सुंदर लगती है मेरे पास है, अनिल अवरुॢथी कानपुर

A
aneil kumar
Jul 28, 2021, 12:46:59 PM

Brilliant job done! I learnt driving on an Ambassador and am a absolute fan of it's sheer spaciousness.wish H.M.motors are thinking of a relaunch...

V
visweswara sharma
Jul 25, 2021, 4:05:44 PM

For indian roads, Amby is the most suitable car.

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत