फोक्सवैगन टिग्वान के थर्ड जनरेशन मॉडल से उठा पर्दा, जानिए कब तक होगी लॉन्च
- फोक्सवैगन टिग्वान को सबसे पहले 2007 में किया गया था पेश
- कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग सेटअप और 20 इंच तक के अलॉय व्हील दिए गए हैं इसके एक्सटीरियर में
- 15-इंच टचस्क्रीन, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- टर्बो-पेट्रोल, प्लग-इन हाइब्रिड और डीजल इंजन के ऑप्शन दिए जाएंगे इसमें
- भारत में 2025 तक हो सकती है लॉन्च, मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है कीमत
फोक्सवैगन टिग्वान के थर्ड जनरेशन अवतार से पर्दा उठा दिया गया है। इस नई एसयूवी कार को अंदर और बाहर से मॉडर्न अप्रोच मिली है और इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन से कंपनी ने पर्दा उठाया है। बता दें कि फोक्सवैगन टिग्वान को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2007 में पेश किया गया था और थर्ड जनरेशन मॉडल के साथ पहली बार इसके प्लग इन हाइब्रिड वर्जन को पेश किया जाएगा।
एक्सटीरियर
पहले के मुकाबले टिग्वान एसयूवी ज्यादा स्टाइलिश हो गई है और इसको फोक्सवैगन की दूसरी नई कारों जैसा टच दिया गया है। फोक्सवैगन का कहना है कि इस नई एसयूवी की लंबाई लगभग 30 मिलीमीटर बढ़ गई है, जबकि इसकी ऊंचाई, चौड़ाई और व्हीलबेस लगभग सेकंड जनरेशन मॉडल के समान ही है।
इसके फ्रंट में ग्रिल पर स्लीक ग्लास फिनिशिंग दी गई है, जिसके दोनों और मैट्रिक्स ड्युअल पॉड एचडी एलईडी हेडलाइट्स दी गई है और हर क्लस्टर में 19,200 मल्टी पिक्सल एलईडी दिए गए हैं। इसके अलावा नई टिग्वान के पूरे बोनट की चौड़ाई को कवर करती एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स स्ट्रिप दी गई है जिसके साथ हेडलाइट्स का एक पोर्शन टर्न इंडिकेटर का भी काम करेगा। इसके नीचे की ओर भारी भरकम बंपर दिया गया है, जिसके साथ तीन क्रोम बार और एयर इनटेक्स के साथ स्किड प्लेट भी दी गई है।
टिग्वान के मौजूदा इंटरनेशनल मॉडल की तरह इसके नए मॉडल में स्पोर्टी 'आर लाइन' वेरिएंट भी उतारा जाएगा, जिसमें मामूली बदलाव किए जाएंगे। थर्ड जनरेशन टिग्वान आर लाइन वर्जन में ग्रिल पर आर लाइन बैजिंग,अलग तरह के डायमंड शेप एलिमेंट वाले बंपर, शार्प फॉक्स एयर इनटेक हाउसिंग और क्रोम बार दी जाएगी।
रेगुलर मॉडल और आर लाइन वर्जन का साइड प्रोफाइल एक जैसा ही होगा और इनमें 20 इंच के ज्यादा स्टाइलिश अलॉय व्हील्स के तौर पर एकमात्र अंतर होगा। इसमें प्लग इन हाइब्रिड का ऑप्शन केवल आर लाइन वर्जन में मिलेगा, जिसके फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट होगा और डोर पर आर लाइन की बैजिंग दी जाएगी।
दोनों मॉडल के बैक साइड पर कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप के साथ 3 पीस लाइटिंग एलिमेंट्स दिए जाएंगे। दोनों मॉडल के टेलगेट पर टिग्वान की बैजिंग दी जाएगी, वहीं आर लाइन वर्जन में 'ई हाइब्रिड' बैजिंग भी दी जाएगी। इसके अलावा आर लाइन वर्जन में पीछे की तरफ फ्रंट बंपर जैसे ही एलिमेंट्स नजर आएंगे।
आलीशान केबिन
नई टिग्वान के केबिन में 2 टोन फिनिशिंग नजर आएगी, वहीं आर लाइन वर्जन में डोर पैड्स और डैशबोर्ड पर ब्लू हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम दी जाएगी। दोनों मॉडल्स में डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड वाले हिस्से और डोर पैड्स पर अलग अलग 'टिग्वान' और आर लाइन बैजिंग नजर आएगी। इसके आर लाइन वर्जन में पैडल्स के लिए स्पोर्टी कवर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा सेंटर कंसोल में नए रोटरी डायल के साथ ओएलईडी डिस्प्ले भी दी जाएगी, जो ड्राइविंग प्रोफाइल, एम्बिएंट लाइटिंग और रेडियो वॉल्यूम को कंट्रोल करेगी।
न्यू जनरेशन फोक्सवैगन टिग्वान कार में पहले से 37 लीटर ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है जो अब 652 लीटर का हो गया है और इसकी सेकंड रो की सीटों को पूरी तरह से फोल्ड भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन फेसलिफ्ट में मिल सकती है नई टी-क्रॉस एसयूवी वाली ये 5 खूबियां
पहले से ज्यादा फीचर लोडेड कार होगी ये
नई टिग्वान में इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए 15 इंच की ड्युअल डिजिटल स्क्रीन दी जाएगी। इसके अलावा इस नई एसयूवी में हेड-अप डिस्प्ले, लम्बर सपोर्ट के लिए 4-वे एडजस्टमेंट, एक पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फ़ंक्शन के साथ ऑटो-हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स और वॉयस-असिस्ट बेस्ड फंक्शन भी दिए गए हैं।
ज्यादा मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
फोक्सवैगन ने न्यू जनरेशन टिग्वान में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन चेंज असिस्ट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, रिमोट पार्किंग केपेबिलिटी के साथ पार्क असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।
पावरट्रेन
फोक्सवैगन ने नई टिग्वान में दिए जाने वाले पावरट्रेन की डीटेल्स तो शेयर नहीं की है, मगर ये कंफर्म जरूर हुआ है कि इसमें टर्बो पेट्रोल, टर्बो डीजल, माइल्ड हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल और प्लग इन हाइब्रिड के ऑप्शंस मिलेंगे। इसका प्लग इन हाइब्रिड वर्जन प्योर ईवी मोड पर 100 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगा। नई टिग्वान में इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक्स के फंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए व्हीकल डायनैमिक्स मैनेजर का फीचर भी दिया जाएगा।
क्या भारत में होगी लॉन्च?
फोक्सवैगन टिग्वान का न्यू जनरेशन मॉडल इंटरनेशनल मार्केट में 2024 तक लॉन्च किया जाएगा, जबकि भारत में ये 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके नए मॉडल की कीमत ज्यादा रखी जा सकती है। बता दें कि वर्तमान में फोक्सवैगन टिग्वान कार की कीमत 35.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। पहले की तरह इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी और जीप कंपास से रहेगा।
ये भी देखें: टिग्वान ऑन रोड प्राइस