• English
  • Login / Register

2022 ग्रैंड विटारा के साथ मारुति कार में पहली बार मिलने जा रहे हैं ये 5 फीचर्स

प्रकाशित: जुलाई 29, 2022 10:43 am । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ने इस साल फेसलिफ्ट बलेनो, एक्सएल6 और नई ब्रेजा के साथ अपनी कारों की फीचर लिस्ट और टेक्नोलॉजी को काफी अपग्रेड किया है। कंपनी ने 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और छह एयरबैग जैसे फीचर अपनी कारों में शामिल किए हैं।

हाल ही में शोकेस हुई मारुति की नई फ्लैगशिप एसयूवी कार ग्रैंड विटारा की फीचर लिस्ट और भी बड़ी होगी। 2022 ग्रैंड विटारा के साथ मारुति अपनी कार में पहली बार 5 नए फीचर शामिल करने जा रही है, जिनके बारे में आप जानेंगे आगेः

पैनोरमिक सनरूफ

2022 Maruti Grand Vitara panoramic sunroof

नई ब्रेजा मारुति की पहली कार है जिसमें सनरूफ फीचर दिया गया है, हालांकि ग्रैंड विटारा के साथ कंपनी पैनोरमिक सनरूफ देने जा रही है। यह फीचर इसके टॉप मॉडल अल्फा माइल्ड-हाइब्रिड में दिया जाएगा, वहीं कंपनी इसके स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट में इसे स्टैंडर्ड देगी। इसका सेकंड पेनल थोड़ा पीछे की तरफ स्लाइड होता है जिससे इसका सनरूफ ज्यादा खुलता है और आमतौर पर अन्य मॉडल के पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऐसा देखने को नहीं मिलता है।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

2022 Maruti Grand Vitara digital driver's display

मारुति कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले फीचर भी पहली बार मिलने जा रहा है। 2022 ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट (जेटा प्लस और अल्फा प्लस) में 7-इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें स्पीड और ओडोमीटर रीडिंग के अलावा प्योर ईवी मोड का स्मॉल आईकन भी शो होता है।

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन

ग्रैंड विटारा मारुति की पहली कार है जिसमें सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड (स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड) पावरट्रेन दिया जा रहा है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 80.2पीएस की पावर और 141एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और इसका 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 116पीएस की पावर जनरेट करता है। मारुति के अनुसार इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर 40 प्रतिशत की दूरी तय कर सकता है और इसमें 60 प्रतिशत समय लगता है। कंपनी के अनुसार ग्रैंड विटारा का माइलेज 27.97 किलोमीटर है और इस हिसाब से यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। फुल टैंक में ये कार करीब 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ऑप्शन

मारुति की नई कॉम्पैट एसयूवी में ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन भी दिया गया है। हालांकि यह सिस्टम इसके केवल टॉप मॉडल अल्फा माइल्ड-हाइब्रिड एमटी के साथ ही मिलेगा। इससे पहले जिप्सी और पुरानी ग्रैंड विटारा में 4x4 ड्राइवट्रेन मिलती थी।

2022 Maruti Grand Vitara drive mode selector

भारत में मारुति ग्रैंड विटारा के अलावा टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर ही इकलौती कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जाएगा।

क्वालिटी लेदरेट सीटें

2022 Maruti Grand Vitara seats

ग्रैंड विटारा में मारुति ने क्वालिटी लेदरेट सीटें दी हैं जो किसी मारुति कार में पहली बार मिलने जा रही है। इसकी लेदरेट सीटें देखने में काफी प्रीमियम हैं और आमतौर पर ये लग्जरी और प्रीमियम कारों में ही दी जाती हैं। क्वालिटी वाली लेदरेट सीट इसके टॉप लाइन मॉडल अल्फा माइल्ड हाइब्रिड और अल्फा प्लस स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड में दी गई हैं। मारुति इसे दो इंटीरियर थीम में पेश करेगी। माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट्स में ब्लैक और मेरून जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स में ऑल ब्लैक इंटीरियर गोल्ड असेंट के साथ मिलेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ग्रैंड विटारा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience