Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा पंच ईवी में मिलेंगे ये 9 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 18, 2024 11:20 am । सोनूटाटा पंच ईवी

पंच इलेक्ट्रिक 4 सिंगल और 5 ड्यूल-टोन कलर शेड में उपलब्ध है

  • पंच ईवी की प्राइस 10.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है।

  • इसमें दो बैटरी पैकः 25केडब्ल्यूएच और 35केडब्ल्यूएएच दिए गए हैं।

  • इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर तक है।

  • यह 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और इससे 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 56 मिनट लगते हैं।

  • इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टाटा पंच के इस इलेक्ट्रिक वर्जन में टाटा की लेटेस्ट डिजाइन थीम, नए फीचर, और दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में रेंज 421 किलोमीटर तक बताई गई है। पंच इलेक्ट्रिक की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए आपके लिए कौनसा कलर रहेगा सहीः

एम्पावर्ड ऑक्साइड (केवल ड्यूल-टोन में उपलब्ध)

सीवीड (ड्यूल-टोन और सिंगल कलर में उपलब्ध)

फियरलेस रेड (ड्यूल-टोन और सिंगल कलर में उपलब्ध)

डेटोना ग्रे (ड्यूल-टोन और सिंगल कलर में उपलब्ध)

प्रिस्टिन व्हाइट (ड्यूल-टोन और सिंगल कलर में उपलब्ध

यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलता है कौनसा कलर ऑप्शनः

एम्पावर्ड ऑक्साइड

सीवीड

फियरलेस रेड

डेटोना ग्रे

डेटोना ग्रे

एम्पावर्ड

(ड्यूल-टोन कलर)

एडवेंचर

(ड्यूल-टोन और सिंगल कलर)

स्मार्ट

(सिंगल कलर)

इसके केबिन में केवल एक ब्लैक और व्हाइट थीम मिलती है।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैकः 25केडब्ल्यूएच (मीडियम रेंज) और 35केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) का विकल्प मिलता है। इसके छोटे बैटरी पैक में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 82पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल में ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसका पावर आउटपुट 122पीएस और 190एनएम है। छोटे बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 315 किलोमीटर और बड़े बैटरी पैक वर्जन की रेंज 421 किलोमीटर बताई गई है। इस इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

यह 50 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज एक घंटा के अंदर 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसमें 3.3किलोवॉट और 7.2किलोवॉट एसी चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है जिनका चार्जिंग टाइम कुछ इस प्रकार हैः

चार्जर

मीडियम रेंज (25 केडब्ल्यूएच)

लॉन्ग रेंज (35 केडब्ल्यूएच)

7.2 किलोवॉट एसी होम चार्जर

(10-100%)

3.6 घंटा

5 घंटा

3.3 किलोवॉट एसी होम चार्जर

(10-100%)

9.4 घंटा

13.5 घंटा

फीचर और सेफ्टी

टाटा ने इसमें कई अतिरिक्त फीचर शामिल किए हैं जो आपको रेगुलर पंच में नहीं मिलेंगे। पंच इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। इसे टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगोर ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 300 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा पंच ईवी

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत